Advertisement

इजरायल के आगे कांप उठे हिजबुल्लाह के लड़ाके, 5 बटालियन और 10 कंपनी कमांडर के साथ 250 लड़ाकों को मार गिराया !

इजरायल ने एक पोस्ट में दावा किया है कि हिजबुल्लाह के 250 लड़ाकों को मारने के साथ 2000 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। इनमें कई जगहों पर हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है।
इजरायल के आगे कांप उठे हिजबुल्लाह के लड़ाके, 5 बटालियन और 10 कंपनी कमांडर के साथ 250 लड़ाकों को मार गिराया !

इजरायल और लेबनान के बीच जारी जंग में हिजबुल्लाह के लड़ाकों का हर रोज़ सफाया हो रहा है। इजरायली सेना के आगे हिजबुल्लाह के लड़ाके कांप रहे हैं। इस बीच इजरायल रक्षा बलों ने एक दावा किया है कि हिजबुल्लाह के 2000 सैन्य ठिकानों सहित करीब 250 लड़ाकों को मार गिराया है। इनमें 5 बटालियन कमांडर,10 कंपनी कमांडर और 6 प्लाटून कमांडर शामिल थे। बता दें कि इस जंग की शुरुआत बीते साल हुई थी। जब फिलिस्तीनी हमास के लड़ाकों द्वारा इजरायल में हमला किया गया। जिसके बाद इजरायल अब तक हमास के साथ हिजबुल्लाह के बड़े- बड़े लीडर्स और लगभग सभी को मार गिराया है। 


इजरायली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने हिजबुल्लाह के 250 लड़ाकों को मार गिराया

बता दें कि इजरायल-लेबनान के बीच जारी जंग में इजरायली सेना ने एक पोस्ट में दावा किया है कि इजरायल ने बीते 4 दिनों में हिजबुल्लाह के 2000 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बना तबाह कर दिया है और 250 लड़ाकों को मार गिराया है। इनमें हिजबुल्लाह के कमांडरों में 5 बटालियन कमांडर,10 कंपनी कमांडर और 6 प्लाटून कमांडर शामिल हैं। इजरायली सेना ने यह भी दावा किया है। कि इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में खुफिया आधारित जगहों पर लगातार हमले कर रही हैं। 


इजरायली सेना ने हथियारों का जखीरा बरामद किया 

इजरायली डिफेंस फोर्स (आइडीएफ) ने एक और पोस्ट में दावा किया है कि सेना द्वारा खुफिया आधारित छापों के दौरान एक आवासीय घर के अंदर से रॉकेट लॉन्चर गोला बारूद,एंटी टैंक मिसाइल,फायर- आर्म्स,रॉकेट के साथ कई विस्फोटक सामग्री मिले हैं। वहीं कई इमारतों और घरों में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। इन हथियारों का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ हमला करने का था। इजरायली सेना ने एक और पोस्ट में दावा किया है कि.." लगभग 2 महीनों में पहली बार दक्षिणी इजरायल में सायरन बज रहे हैं। ईरान द्वारा इजरायल की तरफ से युद्ध में कई सैंकड़ों मिसाइलों को लॉन्च करने के बाद हुआ है। हम बैलिस्टिक मिसाइल से हमले का जवाब देने पर विचार कर रहे हैं। वहीं अल जजीरा के एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान हमास,हिजबुल्लाह और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के बड़े नेताओं की हत्या के जवाब में 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। देश के उत्तरी हिस्से से ईरान समर्थित हमास और दक्षिणी से हमास हमले कर रहा है।


कैसे हुई इस जंग की शुरुआत

इजरायल और फिलिस्तीनी के बीच खूनी संघर्ष बीते साल अक्टूबर महीने में शुरू हुआ था। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के कुछ लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर बड़ा हमला किया था। जिसमें 1200 लोग मारे गए थे और 250 लोगों को बंधक बनाया था। जिसके बाद इजरायल ने गाजा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 41000 हजार से अधिक फिलिस्तीनीयों‌ को मार गिराया। इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा की आधी से ज्यादा आबादी पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी थी। गाजा में हालात भुखमरी जैसे पैदा हो गए थे। 

इसराइल इस जंग में काफी आगे चल रहा है और ज्यादातर करके हिज्बुल्लाह और हमास जैसे संगठन के शीर्ष नेताओं को मार गिराया है। हमास और हिजबुल्लाह पर लगातार हो रहे हमले के बाद अब ईरान भी इस जंग में कदम रख चुका है। उसने दोनों ही संगठनों के लड़ाकों और शीर्ष नेताओं के बदले की बात कही है। जिसकी वजह से बीते 2 से 3 दिनों में ईरान लगातार इजरायल पर हमला कर रहा  है। हालांकि इजरायल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और इन हमलों को भेद पाने में वह कामयाब हुआ है।

Advertisement
Advertisement