रेवडिंया बांटकर दलदल में फंसा हिमाचल प्रदेश, सैलरी देने के भी पैसे नहीं बचे !
कर्ज के बोझ में दबी हिमाचल सरकार अब पाई-पाई बचा रही है. पहले तो मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दो महीने की सैलरी छोड़ने का ऐलान किया. और अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन की तारीख भी बदल गई। सरकार 2 लाख कर्मचारियों और 1.5 लाख पेंसनरों के खातों में पैसे नहीं डाल पा रही है।