मियां मुस्लिमों पर टूटे हिमंता, करीमगंज का मिटा दिया नाम, अब श्रीभूमि कहिए
असम सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है कि करीमगंज जिले का नाम बदल कर अब ‘श्रीभूमि’ होगा, असम सरकार ने कहा है कि यह निर्णय जिले की सांस्कृतिक विरासत के लिए लिया गया, जिसके बाद इसका विरोध में एक तबका कर रहा है, ऐसे में वकील योगेश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर क्या कहा विस्तार से सुनिए