Rahul की बेइज्जती कर Himanta ने तो मौज ले ली, बोले- ‘राहुल नादान बच्चा, खुद को फैंटम समझता है’
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए हाल ही में हिमंता बिस्वा सरमा ने ये तक कह दिया कि वो एक नादान बच्चा है जो ख़ुद को फैंटम समझता है। हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान की हर तरफ़ चर्चा हो रही है।