Bhagyanagar में हिंदुओं ने भरी हुंकार, महायज्ञ की तस्वीरें देख पूरी दुनिया हैरान
भाग्यनगर में युवा चेतना के रोहित कुमार सिंह ने महायज्ञ क आयोजन किया है जिसमें बीजेपी के बड़े बड़े नेता आशीर्वाद लेने पहुंच रहे है। देशभर का हिंदू महायज्ञ में शामिल हो रहा है।
Bhagyanagar : हैदराबाद के Bhagyanagar में सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमारचन महायज्ञ चल रहा है। 11 अगस्त से शुरू हुए इस महायज्ञ का देशभर का हिंदू समाज तो साक्षी बन ही रहा है। साथ ही साथ बीजेपी के बड़े बड़े नेता मंत्री भी इस महायज्ञ में पहुंच रहे हैं। महायज्ञ के दूसरे दिन बीजेपी की फायरब्रांड नेता माधवी लता भी शामिल हुई। उनके साथ साथ बीजेपी सांसद इटाला राजेंद्र, बीजेपी विधायक पी राकेश रेड्डी, पूर्व एमएलसी और बीजेपी नेता एन रामचंद्र राव,पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पौत्र और बीजेपी प्रवक्ता सुभाष राव महायज्ञ में आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान युवा चेतना के प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने सभी गणमान्य का स्वागत किया।
बता दें कि विशाल महायज्ञ में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं। ये महायज्ञ देश के वरिष्ठ संत स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है। जिसका आयोजन राष्ट्रवादी चिंतक और युवा चेतना के प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने करवाया है। महायज्ञ का मकसद देश की प्रगति और विश्वशांति है। इस दौरान स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने सनातन की रक्षा पर भी बयान दिया। और सनातन को टारगेट करने वालों को भी कड़े शब्दों में जवाब दिया। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन पर बोलने का अधिकार किसी को नहीं है। सनातन शाश्वत है।
इस दौरान युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने भी कहा की भारत माता का वैभव बढ़ाना है। देश प्रथम है हमे एकता के भाव के साथ आगे जाना है।इस दौरान रोहित कुमार सिंह ने सनातन को टारगेट करने वाले विपक्ष को भी आईना दिखाया और कहा कि विपक्ष सनातन के ऊपर गलत टिप्पणी करना बंद करे।
बता दें की महायज्ञ 11 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा। महायज्ञ की शुरुआत पूरे विधि विधान के साथ हुई। भगवान गणेश अंबिका का अह्वान हुआ। वरुण पूजन, मात्रिका पूजन, गुरूपादिका पूजन और गणपद शास्त्राचन से महायज्ञ पूजन प्रारंभ हुआ। एक करोड़ श्रीललिता सहस्त्रनाम के मंत्रों से श्री विद्याकोटी कुमकुमारचन महायज्ञ अहूत है। एक हजार किलो कुमकुम से माता ललिता का पूजन आयोजित है। तो देखिये। देश की शातिं प्रगति के लिए हो रहे महायाज्ञ की शानदार झलकियां।