गृहमंत्री अमित शाह का दावा, 30 सालों तक सत्ता में रहेगी बीजेपी
गृहमंत्री शाह ने बीजेपी की सत्ता को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी कम से कि। 30 सालों तक सत्ता में आनी रहेगी क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करते है।

साल 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत और मोदी लहर ने देशभर में बीजेपी को मजबूती दी है। उसका नतीजा यह रहा है कि देश के ज़्यादातर राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी या तो फिर एनडीए की सरकार बनी। पार्टी की इस जीत के पीछे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चाणक्य वाली नीति को अहम माना जाता है। यही वजह है कि आज भी जब किसी राज्य का विधानसभा चुनाव होता है तो शाह की भूमिका पार्टी के लिए सबसे ज़्यादा अहमियत रखती है। इस बीच गृहमंत्री शाह ने बीजेपी की सत्ता को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी कम से कि। 30 सालों तक सत्ता में आनी रहेगी क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करते है।
दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'टाइम्स नाउ समिट 2025' में शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने कहा "जब मैं बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना था तभी मैने कहा था कि पार्टी अगले 30 साल तक सत्ता में बनी रहेगी। अभी तो सिर्फ़ दस साल बीते है।" उन्होंने कहा है कि "जब कोई पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है तो उस पर जनता का भरोसा होता है तो पार्टी को जितने का विश्वास भी पीयदा होता है लेकिन जो पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, उन्हें जीत कि भरोसा नही होता है।"
UCC पर गृहमंत्री का बड़ा बयान
समिट में गृहमंत्री शाह ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने मान नागरिक संहिता (यूसीसी) के बारे में कहा यह बात साफ़ है कि बीजेपी शासित राज्यों में एक-एक कर लागू किया जाएगा। क्यिकी यह भाजपा ला सबसे प्रमुख एजेंडा रहा है। उन्होंने कहा समान नागरिक संहिता संविधान सभा का फैसला था, इसे लंबे समय तक देश की सत्ता में राज करने वाली कांग्रेस शायद भूल गई हो, लेकिन हम नहीं भूले। हमने जनता के बीच जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और अयोध्या में राम मंदिर को लेकर जो कुछ कहा था वो करके दिखाया। अब समान नागरिक संहिता की बारी है।
RSS पर शाह ने दी प्रतिक्रिया
गृहमंत्री अमित शाह से इस समिट के दौरान सबसे महत्वपूर्व सवाल आरएसएस को लेकर पूछा गया कि केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज में क्या संघ का हस्तक्षेप जैसा विपक्ष भी आरोप लगाता है। इस सवाल के जवाब में शाह ने साफ़ किया कि बीजेपी का वैचारिक स्रोत संघ कोई हस्तक्षेप नहीं करता। संघ पिछले सौ साल से देशभक्तों को तैयार करने में लगा है। मैने ख़ुद संघ में सिखा है कि कैसे कई आयामों को साथ रखते हुए देशभक्ति को सर्वोपरि रखा जाए। इसलिए सरकार के कामकाज में संघ के हस्तक्षेप का कोई सवाल ही नहीं।"