बागी कांग्रेसी नेता की गुंडागर्दी, SDM को जड़ दिया जोरदार तमाचा !
चुनाव की वोटिंग के दौरान एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। मामला राज्य्थानम का है। जहां राजस्थान के देवली उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दी है। इसके बाद उन्होंने इसपर बयान बी दिया। थप्पड़कांड को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। क्या है पूरा मामला देखिए।
13 नवंबर, जब 45 विधानसभा सीटों के साथ ही दो राज्यों की 2 लोकसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए मतदान किए जा रहे थे। तभी राजस्थान में कुछ ऐसा हुआ जिसने शासन से लेकर प्रशासन तक को हिला कर रख दिया। दरअसल राजस्थान उपचुनाव में हॉट सीट में शामिल देवली उनियारा में चल रहे मतदान के बीच एक थप्पड़कंड हुआ है, जिसकी गुंज से राजनीतिक पार्टियां और प्रशासन सकते में आ गया।
इन्हीं का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जो थप्पड़ निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को जड़ा है इसकी गुंज पूरी राजस्थान को सुनाई दे रही है। वीडियो में साफ तौर पर नेता जी की गुंडागर्दी दिखने को मिल रही है।
प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार घटना के समय नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी के बीच बहस हो गई। जिसके बाद आग बबूला नरेश मीणा ने चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो में मतदान केंद्र पर दौड़ते हुए नरेश मीणा दिखाई दे रहे है और पुलिस बचाव कर रही है। जानकारी देते चले कि एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नेता नरेश मीणा कांग्रेस का बागी नेता हैं। यह घटना मालपुरा में हुई जहां मीणा देवली-उनियारा सीट से वो खुद निर्दलीय उम्मीदवार है। अब थप्पड़ कांड के बाद नरेश मीणा सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा के विषय बने हुए है। इस कांड के बाद जब नेताजी से बातचीत की गई, तब नेताजी ने जो कहा वो सुनिए आप।
तो सुना आपने नेताजी को अपनी करनी पर तनीक भी अफसोस नहीं है। कह रहें है कि जाती देखकर नहीं मारा है, मीणा भी होता तो थप्पड़ जरूर खाता। खैर इस मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। देखना होगा की प्रशासन इस मामसे पर क्या कदम उठाती है।