Waqf के नाम पर हो रही थी गुंडागर्दी, मोदी का कानून सबकी अक्ल ठिकाने लगाएगा
कांग्रेस ने वक्फ को जो असिमीत शक्तियां दी है ये सब उसी का नतीजा है और इन शक्तियों को कम करने के लिए मौजूदा सरकार एक बिल लोकसभा में लेकर भी आई, लेकिन वो भी ठंडे बस्ते में चला है।अब देखना होगा वो बिल कब तक आता है, और सरकार को नौकर बताने वालों पर कब तक लगाम लगती है