हूती विद्रोहियों ने ख़तरनाक मिसाइल से किया हमला, इज़रायल ने पकड़ा सिर
हाइपरसोनिक मिसाइल Plastine 2 जिसने इज़रायल को हिला कर रख दिया ये मिसाइल जैसे ही इज़रायल की राजधानी तेल अवीव घुसी राजधानी सहम उठी इज़रायली डिफ़ेंस फोर्सेस को ये समझ ही नहीं आया कि आख़िर ये हुआ कि एयर डिफेंस सिस्टम कैसे फेल हो गया
ये है घातक हाइपरसोनिक मिसाइल Plastine 2 जिसने इज़रायल को हिला कर रख दिया है..वो इज़रायल जिसका एयर डिफेंस सिस्टम पूरी दुनिया में बेहद उन्नत माना जाता है। इज़रायल अपने आयरन डोम पर बेहद नाज़ करता है। यह सिस्टम छोटी दूरी की मिसाइलों और रॉकेटों को ट्रैक और इंटरसेप्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है लेकिन इस बार इज़रायल को इससे धोखा मिला है। ये मिसाइल जैसे ही इज़रायल की राजधानी तेल अवीव घुसी राजधानी सहम उठी इज़रायली डिफ़ेंस फोर्सेस को ये समझ ही नहीं आया कि आख़िर ये हुआ कि एयर डिफेंस सिस्टम कैसे फेल हो गया। ये मिसाइल किसने बनाई ये सवाल भी खड़े होने लगे। अब ये देखिए ये तस्वीरें उस ख़ौफ़नाक मंजर की है जब ये Plastine 2 Missile इजरायल में गिरी, इन तस्वीरों में तबाही का मंजर हर ओर नज़र आया। यमन के हूती विद्रोहियों ने इज़रायल पर दागी गई अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल से पर्दा हटा दिया है।इन्हीं एडवांस मिसाइलों से यमन के हूती विद्रोहियों ने इज़रायल पर हमला किया। सतह से सतह पर मार करने वाली इस नई मिसाइल की अधिकतम गति 19,756 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी रेंज 2150 किलोमीटर बताई जा रही है। यह दो स्टेज की सॉलिड फ्यूल ईंधन से चलने वाली हाइपरसोनिक मिसाइल हैं. इसे हाल ही में यमनी सेना में शामिल किया गया है. इसकी गति मैक 16 है।