Kashmir में हार कर भी कैसे जीत गई BJP, जरा आंकड़े देख लीजिये | Election Result
जिस जम्मू कश्मीर से मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 का खात्मा किया था उस जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव भले ही हार गई लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में ऐसा इतिहास रच दिया, जिसने साबित कर दिया बीजेपी तो हार कर भी जीत का भगवा लहरा दिया !
जिस जम्मू कश्मीर से Modi सरकार ने अनुच्छेद 370 का खात्मा किया था। उस जम्मू कश्मीर में बीजेपी चुनाव भले ही हार गई। लेकिन इसके बावजूद बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में ऐसा इतिहास रच दिया। जिसने साबित कर दिया। बीजेपी तो हार कर भी जीत का भगवा लहरा दिया।
पीएम मोदी की ये दहाड़ बता रही है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने चुनाव हारने के बावजूद इतिहास रच दिया है। क्योंकि सीटों के मामले में भले ही देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी मात खा गई हो। लेकिन बात जब वोट शेयर की आती है तो इस मामले में एक अकेली बीजेपी ने कांग्रेस। नेशनल कॉन्फ्रेंस। पीडीपी जैसी तमाम सियासी पार्टियों को पछाड़ कर नंबर वन पार्टी बन गई। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिये गये वोट शेयर के आंकड़े के मुताबिक।
J&K: वोट शेयर
BJP को 25.64 फीसदी वोट मिला
निर्दलीयों को 24.83 फीसदी वोट मिला
JKNC को 23.43 फीसदी वोट मिला
कांग्रेस को 11.97 फीसदी वोट मिला
PDP को 8.87 फीसदी वोट मिला
ये आंकड़े बता रहे हैं जिस बीजेपी का जम्मू कश्मीर में एक भी मुख्यमंत्री नहीं रहा। उस बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले। यही वजह है कि चुनावी नतीजों के बाद जब पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उन्होंने जम्मू कश्मीर की जनता की पीठ थपथपाते हुए कहा "जम्मू-कश्मीर में ये चुनाव बहुत खास रहे हैं, अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाए जाने के बाद पहली बार ये चुनाव हुए और भारी मतदान हुआ, इससे लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था का पता चलता है, मैं इसके लिए जम्मू-कश्मीर के हर व्यक्ति को बधाई देता हूं, मुझे जम्मू-कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन पर गर्व है, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा जताया, मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हम जम्मू-कश्मीर के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे, मैं अपने कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की भी सराहना करता हूं"
बीजेपी को मिले सबसे ज्यादा वोट पर पीएम मोदी ने जहां जम्मू कश्मीर की जनता को शाबाशी दी। तो वहीं जिस अब्दुल्ला परिवार ने जम्मू कश्मीर को छ मुख्यमंत्री दिये। उसे बीजेपी ही नहीं अन्य नेताओं से भी कम वोट मिला।जबकि अब्दुल्ला परिवार तीसरे नंबर पर खिसक गया। इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी भी जहां चुनाव हार गईं तो वहीं उनकी पार्टी को महज नौ फीसदी वोट मिले। इससे ज्यादा तो करीब बारह फीसदी वोट कांग्रेस को मिले। यही वजह है कि जम्मू कश्मीर के नतीजे देख कर यही कहा जा रहा है कि बीजेपी हार कर भी जीत गई। बहरहाल जम्मू कश्मीर में अच्छा प्रदर्शन करने वाली बीजेपी क्या भविष्य में कभी सरकार भी बना पाएगी।