Advertisement

जिस शहीद को Modi राज में मिला Kirti Chakra उनकी मां Modi विरोधी कैसे हो गईं

जिस अग्निवीर योजना पर सरकार और विपक्ष के बीच संसद में छिड़ गई जंग। जिस अग्निवीर योजना के खिलाफ राहुल गांधी ने खाई सौगंध। उस अग्निवीर योजना के खिलाफ अब एक शहीद की मां मैदान में उतर गईं। और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अग्निवीर योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
जिस शहीद को Modi राज में मिला Kirti Chakra उनकी मां Modi विरोधी कैसे हो गईं
Rahul Gandhiजिस अग्निवीर योजना पर सरकार और विपक्ष के बीच संसद में छिड़ गई जंग। जिस अग्निवीर योजना के खिलाफ Rahul Gandhi ने खाई सौगंध। उस अग्निवीर योजना के खिलाफ अब एक शहीद की मां मैदान में उतर गईं। और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अग्निवीर योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

दरअसल अभी कुछ ही दिनों पहले सेना के शूरवीर जवानों को शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। जिनमें एक नाम कैप्टन अंशुमान सिंह का भी था। जिन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया। और ये सम्मान लेने के लिए खुद उनकी पत्नी स्मृति सिंह राष्ट्रपति भवन पहुंचीं।जो इस दौरान इतनी भावुक नजर आईं कि।पूरे देश को रुला दिया।


जिस वक्त कैप्टन अंशुमान की शौर्यगाथा सुनाई जा रही थी।पीएम मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक। हर कोई भावुक नजर आया। तो वहीं एक बार फिर शहीद अंशुमान सिंह का नाम चर्चा में छा गया है। लेकिन इस बार कीर्ति चक्र जैसे बड़े सम्मान की वजह से नहीं। अपनी मां मंजू सिंह की वजह से। जिन्होंने मंगलवार को ही रायबरेली में राहुल गांधी से मुलाकात की है।

दरअसल जबसे मोदी सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई है। देश भर में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। यहां तक कि नेता विपक्ष राहुल गांधी ने तो संसद में सौंगध ले ली है कि हम सत्ता में आए तो अग्निवीर योजना बंद कर देंगे।

अग्निवीर के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले राहुल गांधी को अब यूपी के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह का भी साथ मिल गया है। मंगलवार को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद शहीद अंशुमान की मां ने कहा। हमने भारतीय सेना और अग्निवीर योजना के बारे में बात की।  देश में दो तरह की फौज नहीं होनी चाहिए। अग्निवीर योजना पर विचार होना चाहिए। सरकार से अपील करती हूं की वह इस योजना में बदलाव के बारे में सोचे।

अग्निवीर योजना के विरोध में उतरीं शहीद अंशुमान सिंह की मां ने बताया। इस योजना में जो चार साल का जो ये प्रावधान है ये सही नहीं है। इसीलिये उन्होंने मोदी सरकार से इस योजना को बंद करने की अपील की है।

आपको बता दें। राहुल गांधी के साथ मंजू सिंह की ये मुलाकात कोई अचानक नहीं हुई है। 6 जुलाई को जब कैप्टन अंशुमान की मां अपनी बहू स्मृति राष्ट्रपति भवन में कीर्ति चक्र ग्रहण कर रही थीं। उस वक्त नेता विपक्ष होने की वजह से राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे। और मंजू सिंह को राष्ट्रपति भवन में भावुक होता देख उनसे मुलाकात की इच्छा जताई थी।  और आज मंगलवार को रायबरेली में उनसे मुलाकात की।  बहरहाल अग्नीवीर योजना का जिस तरह से विरोध हो रहा है। विपक्ष से लेकर देश के युवा और अब शहीद की मां भी इसका विरोध कर रही हैं। 
Advertisement
Advertisement