योगी के धाकड़ ब्लैक कमांडो खाना कैसे खाते हैं ? जानकर सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी
लेकिन रोज़मर्रा के ज़रूरी कामों को ये कमांडोज कैसे पूरा करते होंगे ये बड़ा सवाल है…24 घंटे On Duty रहने वाले ब्लैक कमांडोज खाना कब खाते हैं ? ये बहुत से लोग जानना चाहते हैं ? इससे भी दिलचस्प सवाल तो ये है कि ये कमांडोज खाना कैसे खाते हैं क्या खाते हैं ? क्योंकि अगर बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की करें तो वो सात्विक भोजन करते हैं तो क्या माना जाए कि कमांडोज को भी यही खाना होता होगा या फिर वो अपने मन का कुछ भी खा सकते हैं ? आइये इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि NSG कमांडो दुनिया की सबसे ख़तरनाक और अच्छी तरह से Trained Force मानी जाती है। 90 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग के बाद NSG कमांडो तैयार होते हैं। उनको इस तरह से ट्रेन किया जाता है कि वो किसी भी हालात में मुस्तैद रह सकें, इसीलिए उनकी डाइट का भी खास ध्यान रखा जाता है। जाहिर है इन कमांडोज का काम है हर वक्त सक्रिय रहना।ये नहीं कि छोले भटूरे खा लिए और अब नींद आ रही है तो चलो थोड़ी देर आराम कर लिया।ऐसा नहीं है इनको ऐसी डाइट लेनी होती है जो कैलोरी से भरपूर हो ताकि ये लोग एक्टिव रह सके।
कमांडो की डाइट-
- एक कमांडो को हर रोज़ 2500-4000 कैलोरी लेना अनिवार्य होती है।
- हालांकि वो कितनी कैलोरी लेते हैं ये हर कमांडो की बनावट पर निर्भर करता है।
- कमांडो अपनी डाइट में हाई प्रोटीन भी खूब लेते हैं।
- कमांडोज हाइड्रेट रहने के लिए पानी बहुत पीते हैं।
- कमांडोज मानसिक तौर पर मज़बूत रहने के लिए रिच फ़ूड, फ्रूट्स और वेजिटेबल का सहारा लेते हैं।
वैसे आधिकारिक तौर पर NMF News इसकी पुष्टि नहीं करता लेकिन तमाम साइट्स पर इस तरह की जानकारी उपलब्ध है जिसक आधार पर ये रिपोर्ट हमने आपको बताई। इन रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि NSG कमांडो दुनिया की नजर से बचके कब खाना खा लेते हैं किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती। बहरहाल, इन कमाडोज की ड्यूटी कितनी मुश्किल है ये तो हर कोई जानता ही है लेकिन ये अपना काम बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं इसमें कोई शक नहीं है।