लैंड जिहादियों से अब तक कितनी जमी हुई 'आजाद', CM Dhami ने दिया जवाब
कभी देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देवभूमि उत्तराखंड में दहाड़ते हुए कहा था।हमारा पुष्कर धामी फायर है फायर,ना कभी झुकेगा, ना कभी रुकेगा।राजनाथ सिंह की ये बात उत्तराखंड में धीरे धीरे सच साबित होती दिखाई दे रही है, क्योंकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का नाम भले ही पुष्कर सिंह धामी है।लेकिन अपराधियों और माफियाओं के लिए वो किसी काल से कम नहीं हैं। जिसका सबूत है माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ हो रहा ताबड़तोड़ एक्शन, बात चाहे नकल माफियाओं पर लगाम कसने के लिए सख्त कानून बनाने की हो या फिर अवैध मजार बनाकर देवभूमि की जमीन पर कब्जा जमाने वाले माफियाओं को सबक सिखाने की। ऐसे लोगों के लिए सीएम धामी किसी फायर से कम नहीं हैं।
दंगा विरोधी कानून बनाया
उत्तराखंड की सत्ता संभालते ही एक्शन में आए सीएम धामी ने दंगाइयों को सबक सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। खासकर हल्द्वानी दंगे के बाद तो और सख्ती बरतते हुए सीएम धामी ने सबसे पहले तो धर्मांतरण कराने वालों के लिए कानून बनाया। तो वहीं दंगाइयों पर लगाम लगाने के लिए दंगा विरोधी कानून भी बना दिया। जिससे भविष्य में कोई दंगाई देवभूमि में कोई दंगा करने से पहले सौ बार सोचने को मजबूर हो जाए।दंगे की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से भी धामी सरकार उन्हीं से वसूली करके,सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई भी करवाएगी।
नकल विरोधी कानून
देश के कई राज्यों में भर्ती परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक की घटनाएं जहां लगातार बढ़ती जा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ धामी सरकार के राज में पेपर लीक करने वालों को सबक सिखाने के लिए ऐसा सख्त कानून बनाया है।जिसके तहत जहां नकल माफियाओं को जेल की सैर कराई जाएगी, तो वहीं सरकारी नौकरियों के लिए भी अब किसी की सिफारिश लगाने की जरूरत नहीं होगी।जो योग्य होगा, वही सरकारी नौकरी पाएगा।नकल माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए धामी सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। जिसके तहत भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल कराने या फिर अनुचित साधनों में लिप्त पाए जाने वालों को आजीवन कारावास के साथ ही दस करोड़ रुपये तक जुर्माना भी देना होगा।
लैंड जिहाद पर लगाम
जिस उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है,वहां पिछले कई सालों से अवैध मजार बनाकर जमीन कब्जाई जा रही थी। लेकिन धामी सरकार के सत्ता संभालते ही ऐसे भूमाफियाओं को अब तगड़ा सबक सिखाया जा रहा है और अब तक पांच हजार एकड़ से भी ज्यादा जमीन लैंड माफियाओं के कब्जे से आजाद कराई जा चुकी है।
उत्तराखंड में अब नीली हरी चादर चढ़ाकर जमीनों पर अवैध कब्जे का खेल नहीं चलेगा, ये बात सीएम धामी ने साफ कर दी है और जहां भी इस तरह के लैंड जिहाद को अंजाम दिया जाएगा। उसे तहस नहस करने के लिए धामी सरकार का बुल्डोजर तैयार मिलेगा यानि बात चाहे धर्मांतरण पर लगाम लगाने की हो, लैंड जिहाद पर लगाम लगाने की हो।नकल माफियाओं को सबक सिखाने की हो,उत्तराखंड की धामी सरकार ऐसे तमाम मामलों में एक्शन लेने में जरा भी देर नहीं लगाती। शायद इसीलिये देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम धामी को फायर कहा था,जो ना झुकेंगे और ना ही रुकेंगे।