‘मैं तो योगी हूं’, PM बनने के सवाल पर योगी का तगड़ा बयान !

इस वक़्त देश की सियासत में दो ऐसे चेहरे हैं जिनकों लेकर सबसे ज़्यादा बातें होती हैं, सबसे ज़्यादा अफ़वाहें फैलती हैं, सबसे ज़्यादा चर्चा होती है। पहला ना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरा नाम है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर पक्ष तो छोड़िये विपक्ष भी पता नहीं कौन कौन से दावे करता रहता है। अभी हाल ही में शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने तो पीएम के नागपुर में RSS मुख्यालय जाने के ही अलग मायने निकाल लिये। संजय राउत को लगता है कि नरेंद्र मोदी अब रिटायरमेंट लेने की तरफ़ बढ़ रहे हैं।
संजय राउत ने ये तक कह दिया कि अपने रिटायरमेंट की चर्चा करने के लिए पीएम RSS मुख्यालय आए थे और जल्द ही वो पीएम पद छोड़कर संन्यास लेने का ऐलान करेंगे। संजय के इस बयान पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें करारा जवाब दिया था और कहा था कि जब पिता ज़िंदा हो तो उत्तराधिकारी की बात नहीं करते। मोदी 2029 में भी इसी पद पर बने रहेंगे। अब एक तरफ़ तो ये चर्चा और दूसरी तरफ़ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भावी पीएम होने की चर्चा। दोनों ही बातों से राजनीतिक गलियारा पटा रहता है।
आपको याद होगा कुछ वक़्त पहले सीएम योगी को साइडलाइन किये जाने की भी विरोधी दल के नेताओं ने खूब अफवाहे फैलाई थी जबकि प्रदेश के साथ साथ देश की जनता उन्हें नरेंद्र मोदी के बाद पीएम पद का प्रबल दावेदार मानकर चल रही है। ऐसे कई धर्मगुरू हैं जो योगी के पीएम बनने को लेकर भविष्यवाणी करते दिखते हैं, लेकिन पहली बार सीएम योगी ने इस सवाल के पूछे जाने पर विस्तार से जवाब दिया। हालांकि सीएम योगी ने जो कहा उसने उनके कई समर्थकों को निराश कर दिया। सीएम ने कुछ ऐसा कहा जिससे उनके मन की बात जगज़ाहिर हो गई और शायद जो सपना देश की जनता देख रही है वो कभी पूरा ना हो।
दरअसल सियासी हलकों में योगी की पीएम बनने की ख़बरें अकसर दौड़ती रहती हैं, इसी को लेकर उनसे हाल ही में एक इंटरव्यू में सवाल हो गया। जवाब में सीएम योगी ने कहा- मैं तो योगी हूं। राजनीति मेरे लिए फ़ुल टाइम जॉब नहीं है। मैं अभी उत्तरप्रदेश राज्य का सीएम हूं। मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, पार्टी ने मुझे उत्तरप्रदेश के लोगों के लिए यहां पर रखा है और राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है। फ़िलहाल हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन असल में मैं एक योगी हूं, जबतक हम यहां हैं हम काम कर रहे हैं इसकी भी एक समय सीमा होगी।
सीएम योगी की बातों से साफ़ लग रहा है कि प्रधानमंत्री पद की लालसा तो खैर उन्हें पहले से ही नहीं थी लेकिन जिस तरह का माहौल उनके पक्ष में बन रहा था वो इच्छुक भी नहीं हैं क उन्हें भविष्य में ऐसा कोई पद मिले। जहां तक बात है यूपी के सीएम पद की तो उसपर भी उन्होंने कह दिया कि जब तक हम यहां हैं काम कर रहे हैं, इसकी भी एक समय सीमा होगी। वैसे ये कोई पहली बार नहीं, इससे पहले तीसरी बार सीएम बनने को लेकर या चुनाव लड़ने को लेकर हाल ही में उनसे एक Podcast में सवाल हुआ था जिसके जवाब में सीएम ने क्या कहा था आइये सुन लीजिये।
बहरहाल, अब सीएम योगी के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, फ़िलहाल आप इस ख़बर पर और योगी के बयान को किस तरह से देखते हैं ।