Advertisement

कौन है IAS गायत्री राठौर जिसने नौकरी मांगने आए लोगो को बुरी तरह से हड़काया

राजस्थान की आईएएस एक महिला अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो आम जनता को बुरी तरह लताड़ते हुए दिखाई दे रही है ,उन्होंने रोजगार की बात करने आए लोगों को बुरी तरह हड़का दिया ,कह रही है कि सरकार से पूछ कर पैदा हुए हो , जो सब सरकार तुम्हारे लिए सब कुछ कर दे .... अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है
कौन है IAS गायत्री राठौर जिसने नौकरी मांगने आए लोगो को बुरी तरह से हड़काया

सीनियर अधिकारी फील्ड पर रहते हैं और लोगों की सुनते हैं। लोग उन्हें अपनी परेशानियाँ बताते हैं, तब जाकर एक अधिकारी अपनी छाप छोड़कर जाता है। लेकिन कुछ अधिकारी, जिन्हें अपने पद का घमंड होता है या कहें कि जनता को रौब दिखाना उनके व्यवहार में शामिल होता है। एक ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है, जिसमें एक महिला अधिकारी आम जनता को बुरी तरह लताड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। वह महिला आईएएस हैं, राजस्थान में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव, IAS गायत्री राठौड़, जो 1997 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने रोजगार की बात करने आए लोगों को बुरी तरह धमका दिया। वह कह रही हैं कि "क्या तुम सरकार से पूछकर पैदा हुए हो, जो सब सरकार तुम्हारे लिए सब कुछ कर दे?" अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कौन हैं IAS गायत्री राठौड़?

बता दें, गायत्री राठौड़ ने हाल ही में सितम्बर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जॉइन किया है। इससे पहले, गायत्री राठौड़ राज्य में पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। आईएएस गायत्री राठौड़ इससे पहले और भी कई जिम्मेदारियां संभाल चुकी हैं। आपको बता दें, वह जीएडी, कैबिनेट, स्टेट मोटर गैराज, सिविल एविएशन और सामाजिक न्याय में प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाल चुकी हैं। राजस्थान में राठौड़ तेजतर्रार और कड़क अधिकारियों की छवि में आती हैं।

उनकी छवि का असर उनके इस व्यवहार में दिखाई दे रहा है। परेशान युवा यदि अपना दुख सुनाने आए हैं, तो कैसे एक IAS अधिकारी बात कर रही हैं। इससे ऐसा लग रहा है कि या तो कहीं का फ्रस्टेशन कहीं उतारा जा रहा है या मैडम के ऊपर भी दबाव है। लोगों ने मैडम के इस रौब पर कमेंट किया है और लिखा है, "देश की एकमात्र महिला ऑफिसर, जो सरकार से पूछकर पैदा हुई थी।" एक और ने लिखा, "यह मैडम नहीं बल्कि उनका अहंकार बोल रहा है!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "सीनियर IAS अधिकारी गायत्री राठौड़ का बेरोजगारों को लेकर यह बयान, 'क्या तुम सरकार से पूछकर पैदा हुए थे?' काफी विवादास्पद और असंवेदनशील माना जा सकता है।"

इस तरह के बयान से प्रशासनिक अधिकारियों की समाज के प्रति संवेदनशीलता और उनकी जिम्मेदारियों पर सवाल उठता है। लेकिन जो जवाब दिया गया, वह उनके पद पर रहते हुए बिल्कुल भी शोभा नहीं देता। आम जनता की नजर से देखे तो इसे अहंकार कहा जा रहा है।


Advertisement
Advertisement