Advertisement

मैं तुम्हारा बाप नहीं हूं’, Live Debate में बुरी तरह भिड़े रंगनाथन-आशुतोष

सोशल मीडिया पर आनंद रंगनाथन और आशुतोष की बहस का एक वीडियो वायरल है। दरअसल दोनों एक डिबेट शो में थे लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने ही अपना आपा खो दिया और फिर जो हुआ वो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
मैं तुम्हारा बाप नहीं हूं’, Live Debate में बुरी तरह भिड़े रंगनाथन-आशुतोष

टीवी चैनल्स पर किसी मुद्दे पर डिबेट होना अब इस दौर का फ़ैशन है। इससे भी ज़्यादा फ़ैशन इस बात का है कि दो गेस्ट आपस में भिड़ा दिए जाएं। बस फिर क्या, लड़ाई ही लड़ाई शो हिट और बहुत सारी टीआरपी। लेकिन इस कॉन्सेप्ट से इतर कई बार डिबेट शांत भी चल रही होती है। बात किसी और मुद्दे पर हो रही होती है और अक्सर दो गेस्ट बिना बात के ही आपस में भिड़ जाते हैं। कई बार तो नौबत मारपीट तक आ जाती है। कई शोज़ में ऐसा हुआ भी है। यह अब आम बात सी लगती है। हैरानी तब होती है जब दो इंटेलेक्चुअल्स और बेहद पढ़े-लिखे लोग आपस में किसी छोटी सी बात को लेकर लड़ जाते हैं।जैसा हाल ही में फेमस ऑथर, साइंटिस्ट और पॉलिटिकल कमेंटेटर आनंद रंगनाथन के साथ हुआ। लाइव डिबेट में उनके बराबर में खड़े आशुतोष उनसे भिड़ गए। भिड़ गए और सोचा कि सामने वाला शख्स तो कुछ बोलेगा नहीं। क्योंकि जितना आनंद रंगनाथ को दुनिया जानती है, वो बेहद कूल माइंड और हैप्पी फेस वाली शख्सियत है। वो अपनी बात को रखते हैं, सामने वाले को उलझा देते हैं, अपनी बात सही साबित भी कर देते हैं और अपना स्वभाव नर्म बनाए रखते हैं।

लाइव डिबेट में अब तक की सबसे तगड़ी बहस 

लेकिन डिबेट में कुछ ऐसा हुआ कि आनंद रंगनाथन ने भी अपना पारा खो दिया। बस फिर तो इस बहस में "तेरा बाप नहीं हूँ," "शट अप," और "दो कौड़ी का पत्रकार," जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। वीडियो को देखकर हैरानी इसलिए हुई क्योंकि अभी कुछ वक़्त पहले ही आनंद रंगनाथन के साथ मैंने एक पॉडकास्ट किया था। कितना दिलेर शख्सियत हैं आनंद, कितना ज्ञान है, बात करने का तरीका है, बात को समझाने का तरीका है, फिर ऐसा क्या हुआ कि वह इतना भड़क गए?

जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक़ आशुतोष और आनंद के बीच तुनकमिजाजी इस डिबेट में पिछले काफी मिनटों से चल रही थी। धीरे-धीरे यह बहस इतनी बढ़ गई कि एंकर नाविका क्या बोल रही हैं, बाकी गेस्ट क्या बोल रहे हैं, इनसे इतर ये दोनों आपस में कुछ बात करने लगे और देखते ही देखते इन बातों ने बहस का रूप ले लिया। बस फिर तो आनंद रंगनाथन और आशुतोष के बीच जमकर बहस हुई। कॉपीराइट इश्यू की वजह से वीडियो तो नहीं दिखा पाएंगे, लेकिन ज़रा सुनिए, दोनों ने एक-दूसरे के साथ किस तरह की बहसबाजी की।

  • आशुतोष: मैंने आपका नाम नहीं लिया है। क्यों उछल रहे हो?
  • आनंद रंगनाथन: अब मैं किसी को फ़र्ज़ी पत्रकार कहूंगा, जो आम आदमी पार्टी और केजरीवाल के पांव चूम-चूमकर जिसका डिपॉज़िट लूज़ हुआ।
  • आशुतोष: मुझे धमकी मत दो।
  • आनंद रंगनाथन: मैं रुकने वाला नहीं हूं। कहां से आया है ये सड़क छाप, भाड़े का, जाहिल।
  • आशुतोष: Don’t Test My Patience.
  • आनंद रंगनाथन: I am not your Dad, Talk Properly.
  • आशुतोष: Just Shut up.
  • आनंद रंगनाथन: 10 वोट नहीं मिले। फ़र्ज़ी जर्नलिस्ट, Come na, आजा….
  • आशुतोष: Navika Ask him To just shut up.

तो देखा आपने किस तरह से आपस में एक-दूसरे से बहस करते नजर आए, जिसको लेकर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। ज़्यादातर लोगों ने आनंद का साथ दिया और आशुतोष की जमकर खिल्ली उड़ाई। बहरहाल, आप इस बहस और इस ख़बर को लेकर क्या राय रखते हैं, कमेंट करके जरूर बताएं।

Advertisement

Related articles

Advertisement