Advertisement

‘मैं तो हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करता हूं’, Himanta Biswa Sarma का बड़ा बयान

असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने हिंदू मुस्लिम की राजनीति को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने तपाक से कहा- मैं तो हिंदू मुस्लिम की राजनीति करता हूं, इसमें कोई शक नहीं है।
‘मैं तो हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करता हूं’, Himanta Biswa Sarma का बड़ा बयान
Himanta Biswa Sarma : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये बयान हाल ही के दिनों में आया। पहले लाइन में ज़्यादा बच्चे वालों का ज़िक्र और दूसरी लाइन में घुसपैठिए वाले पीएम मोदी के बयान को कुछ लोगों ने मुसलमानों से जोड़कर देखा और दिखाया भी। हालांकि पीएम ने साफ़ किया कि ज़्यादा बच्चे वालों का मतलब मुसलमान नहीं, कई पिछड़े इलाक़ों में जाएंगे तो वहां हिंदुओं के भी ज़्यादा बच्चे हैं। 



सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देने वाले प्रधानमंत्री चाहे लाख कोशिश कर लें लेकिन कुछ विरोधियों ने उनकी छवि को Anti Muslim बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है वो अलग बात है कि जब जब मोदी को मुस्लिम विरोधी बताया गया तब तब उनकी योजनाओं ने ऐसे सभी दावों पर पलीता लगाया। और सिर्फ़ योजनाएं ही नहीं बल्कि जिस तरह से मुस्लिमों के हक़ में फ़ैसले लिए गए हैं उसने मोदी विरोधियों के षड्यंत्र को नाकाम किया।

एक तरफ पीएम मोदी हैं जो सबको साथ लेकर साथ चलने की बात कहते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ़ इससे बिलकुल उलट असम के मुख्यमंत्री साफ़ कहते हैं कि मैं तो हिंदू मुसलमान की ही राजनीति करता हूं, इसमें कोई शक नहीं है। दरअसल ये बात उन्होंने हाल ही में News 24 के सीनियर एंकर मानक गुप्ता को दिए गए इंटरव्यू में कही। मानक गुप्ता ने हिमंता के एक बयान पर उन्हें काउंटर करते हुए कहा कि " आप वही कर रहे हैं प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम हिंदू मुस्लिम नहीं करते हैं, आप कर रहे हैं"।

इसके जवाब में हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- " मैं तो करता हूं हिंदू-मुसलमान की राजनीति करता हूं। देश में हिंदू - मुसलमान का फ़ाउंडेशन में ही देश Divide हुआ और हिंदू मुसलमान के बीच में many issues to be resolved. जब तक ये इश्यू रिजॉल्व नहीं होगा तब तक देश की Politics में हिंदू मुसलमान रहेगा"। 

इस बयान को News 24 ने अपने पेज पर भी शेयर किया है जिसपर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा- "सीधी बात नो बकवास । यही होना चाहिए "। 
 रजत शर्मा नाम के यूज़र ने लिखा- "He is right । कुछ लोग सीएम की बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए भी नजर आ रहे हैं "। 
Advertisement

Related articles

Advertisement