Advertisement

उत्तरी गाजा को खाली करने की IDF की चेतावनी, इजरायल और हिजबुल्लाह में भी वार-पलटवार

इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह पर अपना हमला लगातार जारी रखा है। इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हवाई हमले किए हैं। उत्तरी गाजा को भी खाली करने की वार्निंग दी है। इनसब के बीत हिजबुल्लाह भी पलटवार कर रहा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमलों की बरसी पर गाजा में बंद सभी इजरायली बंदियों की बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया है। इसके साथ ही क्षेत्र में हो रही हिंसा को समाप्त करने की अपील की है।
उत्तरी गाजा को खाली करने की IDF की चेतावनी, इजरायल और हिजबुल्लाह में भी वार-पलटवार
लेबनान पर इजरायल के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहें है। इजरायली सेना ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक-दो नहीं बल्कि 30 से अधिक हवाई हमले किए हैं। ये जो हमले हुए है वो सबसे खतरनाक माने जा रहें है। लेबनानी मीडियो ने इसके खतरनाक होने की पुष्टी की है। हमलों को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि उसने हिजबुल्लाह के हथियार डिपो पर अटैक किया है। 6 अक्टूबर को इजरायली सेना ने एक मस्जिद पर एयर स्टाईक  किया। हमले को लेकर IDF ने कहा कि मस्जिद और स्कूल का इस्तेमाल हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में किया जा रहा था। हमले में 24 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है। 

इजरायली सेन पर रॉकेट और मिसाइलों से किए हमले- हिजबुल्लाह

दूसरी तरफ हिजबुल्लाह ने भी बड़ा दावा किया है। हिजबुल्लाह ने मनारा में इजरायली सैनिकों पर हमले का दावा किया है। 6 अक्टुबर को इजरायली सैनिकों पर उत्तरी इजरायल के मनारा में हिजबुल्लाह ने रॉकेट और मिसाइलों से तीन हमले करने की बात कही है। इससे पहले हिजबुल्लाह ने ब्लिडा में खालेट शुएब के माध्यम से लेबनान में घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले इजरायली सेना पर हमले के दावे किए थे। तब उसने कहा था कि इन हमलों ने इजरायली सैनिकों को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था। 

गाजा पर भी जारी है इजरायल का हमला

इधर अभी तक उत्तरी गाजा में इजरायली हमले जारी है। सेना ने उत्तरी गाजा के बड़े हिस्से को खाली करने के लिए कहा है। इजरायली सेना के अरबी प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने अपने बयान में कहा, "हमास ने इस क्षेत्र में आतंकवादी बुनियादी ढांचे की स्थापना की है। वो यहां के लोगों का शोषण कर रहे हैं। इसके अलावा वो यहां के लोगों को ह्यूमन शील्ड के रूप में यूज कर रहे हैं। इजरायली सेना आतंकवादी संगठनों के खिलाफ बलपूर्वक कार्रवाई करना जारी रखेगी। हम लोगों को यहां से जाने के लिए कह रहे हैं। ये लोग राशिद स्ट्रीट (समुद्र) और सलाह अल-दीन स्ट्रीट की तरफ जा सकते हैं।"

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने बेरूत से अपने लोगों को निकाला 

खबर सामेन आई है कि ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने अपने लोगों को बेरूत से निकाल लिया है। ऑस्ट्रेलियाई विदेश विभाग ने कहा कि 407 ऑस्ट्रेलियाई और उनके परिवार के सदस्य बेरूत से बाहर निकाला है। वहीं अमेरिका ने बेरूत से 145 लोगों को निकाला है। अमेरिकी विदेश विभाग ने अपने बयान में कहा कि उसने शनिवार को देश से बाहर आयोजित की गई दो उड़ानों में 145 लोगों को बेरूत से निकालने में मदद की। प्रवक्ता ने कहा, "अभी तक हमने 600 से अधिक अमेरिकी नागरिकों, अमेरिकी वैध स्थायी निवासियों और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों को लेबनान छोड़ने में मदद की है."  

हिंसा को समाप्त करने की अपील

7 अक्टूबर को हमास के हमले का एक साल पूरा हो जाएगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमलों की बरसी पर गाजा में बंद सभी इजरायली बंदियों की बिना शर्त रिहाई का आह्वान किया है। इसके साथ ही क्षेत्र में हो रही हिंसा को समाप्त करने की अपील की है। 
Advertisement
Advertisement