Advertisement

‘बांग्लादेश पर बम फेंका तो यहां के मुस्लिम रोएंगे’ ! पत्रकार Amitabh Agnihotri ने तो पोल खोल दी !

पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने तो उन कट्टरपंथियों की पोल खोल कर रख दी जो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत सरकार की कोई कार्रवाई ना होने से बड़े आहत हैं, बोले- अभी कुछ हो जाए तो यहां रोना शुरू कर देंगे।
‘बांग्लादेश पर बम फेंका तो यहां के मुस्लिम रोएंगे’ ! पत्रकार Amitabh Agnihotri ने तो पोल खोल दी !

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार हो रहा है, ये बात तो किसी से छिपी नहीं है, लेकिन इससे भी ज़्यादा शर्मनाक बात ये है कि इस पर कुछ सोचने और कर गुजरने के बजाय भारत के नेता इस पर राजनीति कर रहे हैं। अच्छा, राजनीति तो कर ही रहे हैं, साथ ही कुछ कट्टरपंथियों को मौक़ा दे रहे हैं कि वो भी इस बहाने सरकार को घेरने में कोई कसर ना छोड़े।बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार का तख्तापलट क्या हुआ, हिंदुओं का सबसे बुरा दौर शुरू हो गया। पड़ोसी देश में हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा है, उनको यातनाएं दी जा रही हैं, उनके साथ बर्बरता की जा रही है, बच्चों और महिलाओं को खूब पीटा जा रहा है, लेकिन कोई इसे रोक दे, ऐसे कुछ दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रहा। इसीलिए भारत की मोदी सरकार की तरफ़ ही हर कोई आस लगाए बैठा है।

हालात ऐसे हैं कि ममता बनर्जी जैसे विरोधी भी अब मोदी सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। अभी कुछ वक़्त पहले की ही तो बात है जब ममता बनर्जी ने सरकार से मांग कर डाली थी कि वो UN के सामने सेना उतारने का प्रस्ताव रखे, यानि UN बांग्लादेश में सेना उतार दे और हिंदुओं को बचा ले। फिर दूसरी तरफ़ कभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे आचार्य प्रमोद ने तो पाकिस्तान की तरह ही बांग्लादेश में भी सर्जिकल स्ट्राइक की मांग कर डाली थी।

इन नेताओं के ऐसे बयानों ने कुछ कट्टरपंथियों को मौक़ा दे दिया है सरकार को घेरने का, तभी तो लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि आख़िर हिंदुओं की हितैषी बनने वाली मोदी सरकार अब बांग्लादेश के हिंदुओं को क्यों नहीं बचा रही? ऐसे ही कुछ कट्टरपंथियों को अब जाने-माने पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने करारा जवाब दिया है और बताया है कि अगर बांग्लादेश पर बम भी फेंक दे भारत तो बवाल संभल, अलीगढ़, कैराना जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में होगा।

लाइव डिबेट के बीच पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा-  कहना बड़ा सरल होता है कि बांग्लादेश पर कार्रवाई करो, तुम्हें हमारी क़सम कार्रवाई करो ललकारना, लेकिन हमने तमाम ऐसे मौक़े देखे कि दुनिया के किसी कोने में कोई हमला करे, मशाल जुलूस अलीगढ़ में निकलता है क्यों? अभी बांग्लादेश का इलाज कर दें तो सबसे पहले संभल में, रामपुर में, कैराना में, अलीगढ़ में, बदायूं में, मुरादाबाद में बवाल शुरू हो जाएगा और बताया जाएगा कि इस्लाम ख़तरे में है, भाईजान इकट्ठा हो जाएं और यहां बैठकर ललकार रहे हैं।

Advertisement
Advertisement