Ayodhya में BJP की हुई हार तो Sonu Nigam पर देश की जनता ने क्यों निकाला ग़ुस्सा
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में जनता के फ़ैसले ने सभी को चौंका दिया है, जहां नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार को 543 सीटों में से 292 सीटें हासिल हुईं, वहीं इंडिया गठबंधन सरकार को 234 सीटें मिली हैं। चुनाव के जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें बीजेपी को अयोध्या से ज़ोर का झटका लगा है, फ़ैज़ाबाद से लल्लू सिंह की करारी हुई है,जबकि सपा के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की 56 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीत हुई है ।
Sonu Nigam : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में जनता के फ़ैसले ने सभी को चौंका दिया है, जहां नरेंद्र मोदी की एनडीए सरकार को 543 सीटों में से 292 सीटें हासिल हुईं, वहीं इंडिया गठबंधन सरकार को 234 सीटें मिली हैं ।चुनाव के जो नतीजे सामने आए हैं, उसमें बीजेपी को अयोध्या से ज़ोर का झटका लगा है, फ़ैज़ाबाद से लल्लू सिंह की करारी हुई है, जबकि सपा के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की 56 हज़ार से ज़्यादा वोटों से जीत हुई है ।जो राम को अयोध्या लेकर आए वहीं की जनता ने बीजेपी का साथ नहीं दिया ।हालाँकि इस बीच सोशल मीडिया पर जान माने सिंगर Sonu Nigam पर देश की जनता भड़क रही है ।दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने हंगामा मचा दिया है, आखिर क्यों लोग सोनू निगम पर भड़क रहे हैं, इसके पीछे की कहानी के बारे में बताते हैं।
दरअसल अयोध्या में लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार के बाद सोनू निगम नाम से ट्विटर पर जो की अब X है उसपर एक पोस्ट किया गया था। जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था ।सोनू निगम नाम के इस अकाउंट से पोस्ट में लिखा गया है - 'जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!'
अब सोशल मीडिया पर जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुआ, लोग सिंगल सोनू निगम पर ग़ुस्सा निकालने लगे । इस पोस्ट पर कई लोगों ने जमकर अपनी नाराज़गी जाहिर की। एक यूज़र ने सोनू निगम को लताड़ लगाते हुए लिखा - "सोनू निगम जी ऐसी मुर्खतापूर्ण बात करके आप अयोध्या के मतदाताओंका अपमान कर रहे हो ।आप किसी पार्टी और नेता के गुलाम हो सकते है ।लोकतंत्र मे मतदाता राजा होता है गुलाम नहीं "
वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा - "ये छिछोरा इंसान अब जनता को शर्मनाक बोल रहा है। मूर्ख तुम्हारे पाखंडी पापा का घमंड चूर हो रहा है। सब राम जी का आशीर्वाद है"।
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - "सोनू निगम जरा होश में रहना अयोध्या वसियों को कुछ कहने से पहले अपने गिरेबान में झांकना"
वहीं एक और यूजर ने लिखा - "अपनी रिस्पेक्ट ऐसे ट्वीट करके खराब मत कीजिए सर ।हो सके तो डिलीट कर दीजिए ।सिर्फ अपने धर्म की तरफ से मत सोचिए। जिन्होने अपनी जमीन और घर गवाएं है उनके नजरिए से भी देखिए"।
वहीं एक और यूज़र ने लिखा - "तुम गजब के बेशर्म हो सोनू निगम ।जो देश की जनता को कोस रहे हो"।
इतना ही नहीं एक यूज़र ने लिखा - "तुम्हारे जैसा लोग नहीं है कि एक गाना गाये और लाखों रुपए समेट लिए लोग समझ गए थे कि सिर्फ मंदिर का घंटा बजाने से घर-द्वार चलने वाला नहीं है। बाकी तुम नफरती निगम खुद समझदार हो"।
तो देखा आपने लोग सोनू निगम को किस कदर कोस रहे हैं, हालांकि आपको बता दें कि जो लोग इस पोस्ट को सोनू निगम का पोस्ट समझकर उन्हें कोस रहे हैं, वो ग़लतफ़हमी का शिकार हो गए हैं। दरअसल ये X अकाउंट बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम का नहीं है, बल्कि ये अकाउंट सोनू निगम सिंह का है,जो की एक Criminal लॉयर हैं और बिहार के रहने वाले हैं, इस अकाउंट का सिंगर सोनू निगम से कोई देना नहीं है। हालाँकि ये अकाउंट वेरिफाइड है, इसलिए अकाउंट पर नाम सोनू निगम ही लिखा है, ऐसे में लोग confuse हो गए और सिंगर सोनू निगम समझकर उनपर बरस पड़े।
बता दें कि सोनू निगम ट्वीटर जो की अब X है, उसपर हैं ही नहीं। सालो पहले किसी विवाद के चलते सिंगर ने अपना अकाउंट बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने दोबारा X पर वापसी नहीं की है ।ऐसे में साफ़ हो गया है की वायरल हो रहा ये पोस्ट सोनू निगम का नहीं है ।वैसे आपको बताते चले की है सोनू निगम मोदी और योगी समर्थक हैं, वो कई मौक़ों पर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ़ कर चुके हैं ।वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ ।