‘बटेंगे तो कटेंगे’ Yogi की इस दहाड़ का विरोध करना Owaisi और Akhilesh को भारी पड़ गया
सबसे पहले तो सपाई मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान का विरोध करते हुए कहा कि- जिम्मेदार लोगों का काम भय से बचाना होता है, भय फैलाना नहीं। अगर ये किसी के व्यक्तिगत विचार हैं तो गलत हैं और अगर उनके दल के हैं तो और भी ज्यादा गलत हैं। बीजेपी राज में बने भय के इस वातावरण में क्या डबल इंजन कहीं दुबक कर जा बैठा है? निंदनीय बयान।
सीएम योगी ने हिंदुओं को एकजुट होने की बात कही तो अखिलेश यादव को योगी की इस अपील में भी भय नजर आने लगा। और जब उन्हीं की पार्टी की बड़ी नेता मारिया आलम खान चुनाव के दौरान सरेआम वोट जिहाद की बात कर रही थीं, तब शायद अखिलेश यादव को कोई परेशानी नहीं हुई। इसीलिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की बेटी मारिया आलम खान वोट जिहाद के नाम पर सपा के लिए वोट मांगती रहीं।
मारिया आलम खान जैसी सपाई नेता खुलेआम मुसलमानों को एकजुट करने के लिए वोट जिहाद की बात कर सकती हैं, लेकिन सीएम योगी बांग्लादेश की हालत देख कर हिंदुओं को एकजुट होने के लिए कह दें तो सपाई मुखिया अखिलेश यादव को तकलीफ होने लगती है। कुछ ऐसा ही हाल हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी है, जिनकी पार्टी विवादित बयानबाजी के लिए बदनाम है। कभी उनके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी 15 मिनट की धमकी देते हैं, तो बड़े ओवैसी अपने छोटे भाई को तोप बता कर धमकी देते हैं
विवादित बयानों की झड़ी लगाने वाले असदुद्दीन ओवैसी को सीएम योगी के हिंदुओं को एकजुट होने के लिए कहने की बात बर्दाश्त नहीं हुई। छोटे ओवैसी 15 मिनट वाली धमकी दें तो ठीक है, बड़े ओवैसी छोटे भाई की धमकी दें तो भी ठीक है, लेकिन सीएम योगी को हिंदुओं को एकजुट करने की अपील नहीं करनी चाहिए। अगर वे हिंदुओं को एक रहने के लिए कहेंगे तो यही ओवैसी योगी पर हेट स्पीच देने का आरोप लगा देंगे।
बात चाहे ओवैसी की हो या फिर अखिलेश की, अपने नेताओं के विवादित बोल पर तो चुप्पी साध लेते हैं। और जब सीएम योगी हिंदुओं को एकजुट होने की बात करते हैं तो विपक्षी पार्टियों के पेट में दर्द होने लगता है। अखिलेश से लेकर ओवैसी तक तमाम विपक्षी नेता उनके बयान के विरोध में उतर जाते हैं। इस देश में सपा वोट जिहाद कर सकती है, ओवैसी ब्रदर्स धमकी दे सकते हैं, तो क्या बांग्लादेश का उदाहरण देकर सीएम योगी हिंदुओं को एकजुट होने की अपील भी नहीं कर सकते? योगी ने तो हिंदुओं से बस इतना ही कहा था कि बटोगे तो कटोगे, और विपक्ष के सीने पर सांप लोटने लगा।