अगर योगी बन गए PM तो अखंड हो जाएगा भारत’, मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह ने कही बड़ी बात

अब भले ही सीएम योगी यूपी की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद वापस मठ में लौटने की बात कह रहे हों, लेकिन उन्हें लेकर यही बातें हो रही हैं कि, वो भविष्य में दिल्ली की ज़िम्मेदारी सँभालें। बीजेपी विधायक श्यामप्रकाश ने कह दिया, "बाबा दिल्ली चले जाएं, केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश संभाल लें।"
ऐसे में अब बात आगे की भी होने लगी है और कहा जाने लगा है कि, अगर सीएम योगी भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बन गए तो भी भारत अखंड हो जाएगा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत का हिस्सा हो जाएंगे। जी हां, मोटिवेशनल स्पीकर साजन शाह ने ये बातें कहकर एक नई बहस राजनीति में छेड़ दी है। दरअसल मेरे साथ पॉडकास्ट में उनसे थोड़ा बहुत बातें देश की राजनीति और भविष्य को लेकर हुई तो उन्होंने पीएम मोदी, सीएम योगी को लेकर बड़ी बातें कहते हुए बोले दिया कि वो अगर पीएम बन गए तो भारत अखंड भारत बन जाएगा।
साजन शाह ने सीएम योगी के पीएम बनने पर थोड़ा संशय जताया क्योंकि उन्हें लगता है कि योगी आदित्यनाथ जिस तरह से बयान देते हैं, वह वैश्विक स्तर पर भारत के लिए परेशानी खड़ी करेगा, लेकिन जब उनसे बातचीत आगे बढ़ी तो उन्होंने सीएम योगी को भारत को अखंड बनाने वाला पीएम बता दिया। इससे पहले साजन शाह ने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी बातें कहीं, और उन्हें एक चमत्कारी पीएम बताते हुए कह दिया कि अगले 20 साल भगवान उनको और शक्ति दे दें तो भारत के आगे दुनिया का कोई देश नहीं टिकेगा।