Advertisement

'वक्फ प्रॉपर्टी पर नजर डाली तो आंखें निकाल लेंगे…', बंगाल में तनावपूर्ण हालात के बीच ममता के सांसद का भड़काऊ बयान

मथुरापुर से ममता बनर्जी की TMC के सांसद बापी हलदर ने कहा कि “वक्फ की संपत्ति पर अगर किसी ने नजर डाली, तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे.” बापी हलदर ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना ममता बनर्जी और हमारी जिम्मेदारी है.
'वक्फ प्रॉपर्टी पर नजर डाली तो आंखें निकाल लेंगे…', बंगाल में तनावपूर्ण हालात के बीच ममता के सांसद का भड़काऊ बयान

वक्फ संशोधन कानून को लेकर राजनेताओं के विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद बापी हलदर का नाम भी जुड़ गया है. मथुरापुर से ममता बनर्जी की TMC के सांसद बापी हलदर ने कहा- “वक्फ की संपत्ति पर अगर किसी ने नजर डाली, तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और उसके हाथ-पैर तोड़ देंगे.” बापी हलदर ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्ति की रक्षा करना ममता बनर्जी और हमारी जिम्मेदारी है, और किसी को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

बापी हलदर के बयान पर राजनीतिक बवाल

बापी हलदर के इस भड़काऊ बयान के बाद राज्यभर में राजनीतिक बवाल मच गया है. विपक्षी दलों ने इसे भड़काऊ और असंवैधानिक करार देते हुए TMC पर कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. बंगाल में तनावपूर्ण हालात के बीच विपक्ष ने इस तरह के बयान को आग में घी डालने वाला बताया है.

ममता सरकार पर BJP हमलावर

पश्चिम बंगाल में हिंसा और तनावपूर्ण हालात को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की जांच NIA से करवाने की मांग की है. सुवेंदु अधिकारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा कि यह राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान है, जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसी को करनी चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि हिंसा के डर से मुर्शिदाबाद जिले से बड़ी संख्या में लोगों ने पलायन किया है.

अमित मालवीय ने शेयर किया TMC के मंत्री का वीडियो

BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी वक्फ के मुद्दे पर ममता सरकार को घेरते हुए TMC के मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है. मालवीय ने दावा किया कि कोलकाता में राज भवन, ईडन गार्डन्स, और ब्रिगेड मैदान तक को इन्होंने वक्फ संपत्ति घोषित किया है. उन्होंने आगे लिखा कि खबर है कि ममता बनर्जी बिना किसी विरोध के इन्हें वक्फ बोर्ड को सौंपने के लिए तैयार हैं.

बंगाल में वक्फ संशोधन कानून का विरोध

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून का जमकर विरोध किया जा रहा है. शुक्रवार को बंगाल के मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, मालदा और हुगली समेत कई जिलों में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में काफी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

Advertisement

Related articles

Advertisement