माँ का दूध पिया है तो सामने आओ’,बीजेपी के क़द्दावर नेता का पारा हाई
हरियाणा में 90 सीटों के लिए 1 अक्टूबर को चुनाव होने है और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे ,उसके पहले सभी पार्टियों की तैयारियां शुरू हो चुकी है ,बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह के ज़रिये शुरुआत में ही चुनावी माहौल बनाया तो वही भी कांग्रेस भी हर मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है ,लेकिन इसी बीच बीजेपी नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज बड़ा बयान या ये कहे की अनिल विज विपक्षी पार्टी को बुरी तरह धमकाते हुए नजर आ रहे है , ये वीडियो आप देखिए
अनिल विज ने कहा छुपके क्यों वार करते हो अरे माँ का दूध पीया है ना ,नाम लिखके लगाओ सामने आओ जवाब देंगे , पूरा मामला पोस्टर वॉर का है जब करनाल में विपक्षी ने बीजेपी के खिलाफ पोस्टर लगाए थे , जिसके बाद अनिल विज खूब भड़के वो यही नहीं रुके उन्होंने कहा इनके डीएनए में इस देश को टुकडे टुकडे में बांटना शामिल है।इनमे हिम्मत नहीं है की ये सामने आकर बात करे ,कांग्रेस के राज में कितने ज़ुल्म हुए है ये सब जानते है ,तुम्हारी माँ का दूध पीया है तो सामने आकर बोलो और छापों फिर हम बताएंगे क्या क्या किया तुमने ,कितनी गोलियां चली ,कहां -कहां लाठीचार्ज हुआ ,मरी हुई कोम हो आओ मैदान में हम बतांएगे फिर जनता फैसला करेगी
दरअसल पोस्टर कांग्रेस ने लगाया था करनाल में जिसमे एक तरफ नायब सिंह सैनी और एक तरफ मनोहर लाल खट्टर ,और लिखा था म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा,और साथ में लिखा नॉन स्टॉप हरियाणा, महिला अत्याचार,10 साल में 14000 महिलाओं का बलात्कार ,और इसी पोस्टर को देखते हुए अनिल विज ने कांग्रेस को खुली चुनौती दी की सामने आकर बात करो आपको बता कांग्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट किया है और लिखा है इनकी इस हालत के लिए मनोहर लाल जी को पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ईलाज का पूरा खर्च उठाना चाहिए। तो बीजेपी और कांग्रेस आमने -सामने है लेकिन इस बार हरियाणा की जनता किसे पसंद करती है कौन से है वो मुद्दे जिस पर बीजेपी कांग्रेस चुनाव लड़ेंगी ये तो समय बताएगा