यूपी के एक फ्लैट में चल रहा अवैध काम ,योगी चलाएंगे डंडा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध मदरसों पर बहुत गुस्से में है ,कई अवैध मदरसों पर तगड़े एक्शन के लिए बोल भी दिया है ,क्यों की योगी बाबा को शिकायत मिली थी की कई ऐसे मदरसे है जहां आतंकवादी साजिश होती है बच्चों को पढ़ाने की जगह वह देश विरोधी पाठ पढ़ाया जाता है ,पर बावजूद इसके कई ऐसे मदरसे छुपते छुपाते चल रहे है , उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में अब मदरसे की शिक्षा एक सोसायटी में दी जा रही है सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसा बना लिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अवैध मदरसों पर बहुत गुस्से में है ,कई अवैध मदरसों पर तगड़े एक्शन के लिए बोल भी दिया है ,क्यों कि योगी बाबा को शिकायत मिली थी की कई ऐसे मदरसे है जहां आतंकवादी साजिश होती है बच्चों को पढ़ाने की जगह वह देश विरोधी पाठ पढ़ाया जाता है ,पर बावजूद इसके कई ऐसे मदरसे छुपते छुपाते चल रहे है , उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में अब मदरसे की शिक्षा एक सोसायटी में दी जा रही है सोसायटी के एक फ्लैट को मदरसा बना लिया है।
<>
वीडियो को देखने से पता चल रहा है कि ये किसी सोसायटी के फ्लैट का वीडियो है फ्लैट नंबर 304 है ,और सभी बच्चे खाना पानी कर रहे है ,तभी सोसायटी से कोई आता है और कहता है पहले आप Maintenance को बताए कि ऐसा कार्यक्रम हो रहा है और फिर करे आयोजन इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस वीडियो के बाद सरकार से इस पर कार्रवाई की मांग कर रहे है ,एक यूजर ने लिखा है -"सरकार को अवैध मदरसे बंद करना चाहिए"।
ये पहला मामला नहीं है अभी हाल ही में यूपी के सोनभद्र में स्कूल की छुट्ठी के बाद मदरसे का संचालन हो रहा था ,सहायक टीचर अहमद अंसारी उर्दू का पाठ पढ़ा रहा था तभी ये बात हिन्दू संगठनों को पता लगी तो वो स्कूल जाने लगे तभी मुस्लिम समाज के लोगो ने बांस और बल्ली लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की ,ये बात पुलिस को पता लगी तो पुलिस ने रास्ता खुलवाया और मदरसे चलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
अवैध मदरसे अब सीएम योगी की रडार पर है,अधिकारियों ने उन मदरसों की लिस्ट बनाना शुरू कर दी है जो पंजीकृत नहीं है,अभी कुछ समय पहले ही यूपी के अलीगढ में 94 अवैध मदरसे ऐसे है जो अवैध है वो सब बंद होंगे और बच्चों को बेसिक स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा और अवैध मदरसों पर जल्द ही ताला लगेगा,क्यों कि योगी आदित्यनाथ ने पहले ही मदरसों के सर्वे के आदेश दिए थे, सर्वे में ये पता लगाना था की मदरसे वैध है या अवैध और उनमे कौन सी गतिविधियां चल रही है ,उसके बाद अधिकारियों ने सर्वे किए और कई अवैध मदरसें मिले जिस पर अब ताला लगेगा।