America में Modi ने दे दिया इशारा, Ayodhya तो झांकी है अब Kashi, Mathura की बारी है !
Ayodhya के बाद क्या अब काशी और मथुरा की बारी है, अमेरिका में मोदी की ये मुस्कान क्या कहती है ?
Ayodhya तो झांकी है। काशी। मथुरा बाकी है। हिंदुस्तान के हिंदुओं की ये हुंकार कोई नई बात नहीं है। 1992 में जब अयोध्या में विवादित ढांचे को ढहाया गया था। उसी दौर से ही ये नारे हर हिंदू की जुबान पर चढ़ गये। और अब तो जिस अयोध्या में ढांचा ढहाया गया था। उस अयोध्या में भव्य राम मंदिर भी बनकर तैयार हो गया। यही वजह है कि हिंदुओं को अब काशी और मथुरा का इंतजार है। जहां मुगल शासकों ने अतीत में मंदिर तोड़ कर मस्जिदें खड़ी कर दी थीं। और अब हिंदुओं को इंतजार है कि जिस तरह से मोदी राज में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना।उसी तरह से काशी और मथुरा का भी उद्धार होगा। यही वजह है कि अमेरिका में जब मोदी भाषण दे रहे थे। उनके सामने अचानक काशी और मथुरा की हुंकार गूंजने लगी। जिस पर पीएम मोदी के भी चेहरे पर गजब की चमक देखी गई।
जिस मोदी राज में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया। हिंदुओं को उसी मोदी सरकार से अब काशी और मथुरा के उद्धार की भी उम्मीद लगी हुई है। यही वजह है कि 22 सितंबर को पीएम मोदी जब अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जैसे ही कहा तीसरे कार्यकाल में हमें बहुत बड़े लक्ष्य साधने हैं। जिस पर भीड़ में से आवाज आई। काशी और मथुरा।
सात समंदर पार अमेरिका में जब पीएम मोदी को देखते ही। गूंजने लगे काशी और मथुरा। तो इसी बात से समझ सकते हैं कि हिंदुओं को पीएम मोदी पर कितना भरोसा हो गया है। और ये भरोसा यूं ही नहीं हुआ है। लोगों ने देखा है कैसे मोदी और योगी राज में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हुआ है।और अब यही उम्मीद काशी और मथुरा को लेकर भी है।जिसका इशारा कई बार खुद सीएम योगी भी दे चुके हैं। याद करिये सीएम योगी का वो बयान जब उन्होंने डंके की चोट पर कहा था कि काशी का ज्ञानवापी मस्जिद नहीं। साक्षात विश्वनाथ जी हैं।
बात यहीं खत्म नहीं होती। इससे पहले भी एक बयान में सीएम योगी तो यहां तक कह चुके हैं कि ज्ञानवापी अगर मस्जिद तो फिर उसमें त्रिशूल क्या कर रहा है। देव प्रतिमायें क्या कर रही हैं।
सीएम योगी ने डंके की चोट पर एक बार नहीं। कई बार ज्ञानवापी को मंदिर कहा है। तो वहीं इससे पहले की सरकारें तो ज्ञानवापी का नाम लेने से भी कतराती रही हैं। यही वजह है कि हिंदुओं को यूपी की योगी सरकार से और केंद्र की मोदी सरकार से काशी और मथुरा के साथ न्याय को लेकर कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। लोगों को ये लगता है कि जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर बना। उसी तरह से काशी और मथुरा भी कथित अवैध ढांचे से मुक्त होगा। यही वजह है कि अमेरिका में भी लोग पीएम मोदी को काशी और मथुरा की याद दिला रहे हैं। वैसे आपको क्या लगता है। क्या मोदी राज में ही काशी और मथुरा की समस्या का भी समाधान होगा।