Mathura में Wahid Qureshi ने ‘पंजाबी बाज़ार’ का नाम बदलकर ‘इस्लामिक बाज़ार’ रखा, Yogi की पुलिस ने सिखाया सबक़
वाहिद को योगी की पुलिस ने सिखाया सबक
अब जैसे ही ये बात लोगों को पता चली हंगामा मच गया।दरअसल वाहिद की दुकान से सामान खरीदने वाले एक शख्स झोले पर बदला हुआ पता देखा, तो उसने सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी शिकायत की। जिसके बाद पंजाबी बाजार के लोग का पारा गरम हो गया और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रण में लेकर मामला शांत कराया।पुलिस ने दुकानदार वाहिद कुरैशी को हिरासत में लिया, इसके बाद गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया जहाँ SDM ने जमानत देने से इनकार कर दिया ऐसे में वाहिद क़ुरैशी को जेल भेज दिया गया।बता दें कि, वाहिद को 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है।
वहीं इस पूरे मामले पर नगर पालिका परिषद कोसीकलां ने भी नोटिस जारी किया।जिसमें कहा गया कि- किसी भी गली-मुहल्ले, बाजार का नाम बदलने, रखने का अधिकार नगर पालिका परिषद को है। वाहिद कुरैशी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, दुकानदार को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है, इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।
इसके अलावा रिपोर्ट के हवाले से ये भी ख़बर है कि, वाहिद के दुकान के बग़ल में मस्जिद है।यहाँ पर पहले पंजाबियों की दुकानें ज़्यादा थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहाँ मुस्लिमों की दुकानें बढ़ी है, जिसके बाद ये वाक़या हुआ है। फ़िलहाल वाहिद क़ुरैशी के ख़िलाफ़ कार्रवाई हो रही है, और योगी सरकार माहौल बिगाड़ने वालों का इलाज कर रही है।