संभल में पुलिस ने एक-एक का हिसाब कर दिया, सांसद का मोहल्ला हाई अलर्ट पर!
प्रशासन आज बैक टू बैक एक्शन लेती रही। प्रशासन शनिवार को लाउडस्पीकर उतारने निकली इसी बीच उन्हें बिजली चोरी का मामला दिखा। बिजली चोरी के जांच के दरमियां उन्हें एक बंद पुराना मंदिर दिख गया जिसके बाद खुदाई शुरू हो गई। आइये सिलसिलेवार बताते हैं पूरा मामला