CM मोहन यादव की मौजूदगी में ,BJP उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन
CM मोहन यादव की मौजूदगी में ,BJP उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन
राज्यसभा उपचुनाव में मध्य प्रदेश से भाजपा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और अन्य नेता भी मौजूद रहे।
अपना नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय भाजपा नेतृत्व, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, वी.डी. शर्मा और मध्य प्रदेश के संपूर्ण नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मेरा नाम सुझाया और मुझे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। मैं निश्चित रूप से यह जिम्मेदारी लूंगा और मध्य प्रदेश की जनता की सेवा करूंगा "
वही इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मैं केरल के लोकप्रिय नेता और भारत सरकार के मंत्री जॉर्ज कुरियन का यहां स्वागत करता हूं। मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं। मेरी और मध्य प्रदेश सरकार की ओर से जॉर्ज कुरियन का स्वागत है और निश्चित तौर पर हम जीत की ओर आगे बढ़ेंगे"