Advertisement

INDIA गठबंधन में खत्म हुआ Congress-RJD के बीच मनमुटाव, तेजस्वी ने साझा की बड़ी जानकारी

कांग्रेस पार्टी के अलाकमान और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच मंगलवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई. बैठक के बाद दिल्ली से पटना लौटे तेजास्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए इस बैठक को चुनाव से पहले एक सकारात्मक कदम बताया.
INDIA गठबंधन में खत्म हुआ Congress-RJD के बीच मनमुटाव, तेजस्वी ने साझा की बड़ी जानकारी
बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने है. इसको लेकर सियासी दलों के बीच बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है. विपक्ष की इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस -राजद के बीच मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में अहम बैठक हुई, यह बैठक मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के अलाकमान और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच हुई.  बैठक के बाद दिल्ली से पटना लौटे तेजास्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए इस बैठक को चुनाव से पहले एक सकारात्मक कदम बताया. 


कैसे शुरू हुआ था मनमुटाव ?

दरअसल, बिहार आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और NDA के विजय रथ को रोकने के लिए राजद और कांग्रेस पूरा ज़ोर लगा रहे है. इस बीच जनता के बीच प्रचार के दौरान कई ऐसे घटनाक्रम और बयान सामने आ रहे थे जिसे देखकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की गांठ खुल जाएगी. एक तरफ आरजेडी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. वही कई जगहों पर ख़ुद तेजस्वी ने भी अपने आप को मुख्यमंत्री का चेहरा बता दिया था. इसके बाद बिहार में कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा था कि अभी गठबंधन में मुख्यमंत्री का कोई चेहरा तय नहीं है. इस विषय पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भी तनाव बढ़ता जा रहा था. लेकिन परिस्थिति को समझते हुए अब दोनों दलों यानी कांग्रेस-राजद आपस में एक दूसरे के लिए नरम रवैय्या अपनाया है. ताकि आपसी बातचीत से सभी मामलों को समय रहते सुलझा लिया जाए. 
 

रणनीति पर हुई चर्चा 

कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक कर मंगलवार की रात पटना पहचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ उनकी बैठक हुई इसमें बिहार के प्रभारी भी शामिल हुए चर्चा सकारात्मक रही. इस दौरान इंडिया गठबंधन की रणनीति, बिहार के मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बातचीत हुई. हमने कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया." इसके साथ ने तेजस्वी ने अपने पिता और पार्टी प्रमुख लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया "उनकी सेहत अब पहले से बेहतर है। पिता जी जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर पटना लौटेंगे."



आगामी 17 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की प्रस्तावित बैठक के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि यह पहले से तय कार्यक्रम है. इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ गठबंधन की रणनीति को और मजबूत करने पर चर्चा होगी. हमारा उद्देश्य बिहार और देश के लोगों के लिए एक साझा विजन तैयार करना है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के सवाल पर तेजस्वी यादव ने साफ किया कि उनकी प्राथमिकता बिहार के ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा, "हमारा फोकस इस बात पर है कि बिहार को बेरोजगारी, अपराध, पलायन और गरीबी से कैसे मुक्ति दिलाई जाए. गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा होती रहती है, यह कोई नई बात नहीं है. हमारी मुलाकातें लगातार हो रही हैं और यह प्रक्रिया चलती रहेगी."


निशांत पर दी प्रतिक्रिया ?

तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें निशांत ने दावा किया था कि इस बार एनडीए को 2010 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, "वह क्या बोल रहे हैं, उस पर हमे कुछ नहीं कहना लेकिन एक बात साफ है कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है. लोग एनडीए से मुक्ति चाहते हैं. बिहार को बेरोजगारी, महंगाई, पलायन और गरीबी से मुक्ति चाहिए, और इसके लिए इंडिया गठबंधन ही एकमात्र विकल्प है. "


जनता का मूड तय

तेजस्वी यादव ने बिहार में बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन का लक्ष्य लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना, अपराध पर लगाम लगाना और पलायन को रोकना है.  हमारा विजन साफ है. हम बिहार को एक नई दिशा देना चाहते हैं. इसके लिए हम गठबंधन के सभी सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे जनता के बीच जाएं और गठबंधन के विजन को घर-घर तक पहुंचाएं. बिहार की जनता बदलाव के लिए तैयार है और इंडिया गठबंधन उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.


बताते चले कि बिहार के विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने है. इस चुनाव में मुख्य रूप से सत्तारूढ़ NDA बनाम विपक्ष की इंडिया गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है. वही कई अन्य पार्टियाँ भी ही जो चुनाव के बाद सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका में निकल कर सामने आ सकती है. बहरहाल अब चुनाव की तैयारियों की समीक्षा में जुटे सियासी दलों के बीच बैठक का सिलसिला शुरू हो चुका है. 
Advertisement

Related articles

Advertisement