भारतीय क्रिकेटर Mohd Shami ने पाकिस्तानियों को उनके इतिहास और कारनामे की याद दिला दी
मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों की तोड़ दी अकड़
क्रिकेट के दुनिया में भारत की बराबरी करने का सपना देखने वाले पाकिस्तान की हालत क्या है दुनिया देख रही है, कभी पैसों के लिए पाकिस्तानी खेल बेच दे रहें हैं तो कभी कप्तानी के लिए बवाल काट कर टीम को बर्बाद कर रहें हैं। दूसरी तरफ़ भारत अभी 2024 में एक बार फिर चैंपियन बनकर अपना दबदबा बरकरार रखा है, यही वजह है कि पाकिस्तानी भारत से चिढ़ते हैं। ऐसे पाकिस्तानों को अब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने करारा जवाब देते हुए उनकी औक़ात और इतिहास को याद करा दिया है ।
दरअसल साल 2021 में मोहम्मद शमी को उस वक़्त खूब ट्रोल किया गया था, जब टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि UAE में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था, इस मैच में शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं पाए थे। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर गालियां दी गई थीं, मुस्लिम होने के कारण उन्हें पाकिस्तान का समर्थक तक कहा गया था। लेकिन जब ट्विटर हैंडल की असलियत सामने आई तो पता चला कि पाकिस्तान के ही लोग शमी को लेकर ट्वीट कर रहे थे और ट्रोल कर रहे थे। उस वक़्त ऐसे लोगों को शमी ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, लेकिन ये पाकिस्तानी अपनी आदत से फिर भी बाज नहीं आए और 2022 के टी20 विश्व कप में अर्शदीप को एक कैच छोड़ने पर ट्रोल किया था। अर्शदीप के ख़िलाफ़ इन पाकिस्तानियों ने सिर्फ़ ट्वीटर तक ही ट्रोलिंग नहीं की थी। बल्कि उनके विकिपीडिया पेज बदल दिया था, फिर जब इसका विश्लेषण किया गया तो पता चला कि ज्यातर ट्रोलिंग रात 11 बजे IST के बाद की गई, और यहाँ भी पाकिस्तानियों की नापाक हरकत का पर्दाफ़ाश हो गया था ।
इसी तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक़ ने शमी की बॉलिंग को लेकर 2023 के विश्व कप के दौरान कहा था कि वो चिप वाली गेंद से बॉलिंग कर रहें है इसीलिए इतनी विकेट ले रहें हैं। अब ऐसे ही नसमझ, भारत विरोधियों को मोहम्मद शमी ने करारा जवाब देते हुए इन पाकिस्तानियों को हेकड़ी निकाल कर रख दी है। जी हां, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानियों को खूब सुनाया और करारा जवाब दिया है, शमी ने कहा-
पाकिस्तानी कभी भी हमसे खुश नहीं हो सकते, पहले मुझे टारगेट किया पाकिस्तानियों ने, फिर एक नमूना और आया है जो अर्शदीप को टारगेट कर रहा है, इंजमाम उल हक पहले कप्तान हैं जिसकी टीम बॉल से छेड़छाड़ कर मैच हारी थी और पैसे लिए थे, वो हमें ज्ञान दे रहे क्रिकेट खेलने का, ये कार्टून गिरी है ।
मोहम्मद शमी ने साफ़ शब्दों में पाकिस्तानियों को समझा दिया किया कि, वो हमें न समझाए जो फिक्सिंग करते हैं। पैसों के लिए खेल को बेच देते हैं, बहरहाल ये कोई पहला मौक़ा नहीं जब पाकिस्तानियों को ऐसा करारा जवाब दिया गया हो, समय-समय पर उन्हें ज़लील किया जाता रहता है। कभी मैदान पर पटखनी देकर तो कभी जवाब देकर, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी पाकिस्तानियों के एजेंडे को ध्वस्त कर उनकी सच्चाई दुनिया के सामने लाकर रख ही देते हैं।