Olympic Order से सम्मानित भारत के ‘Golden Boy’ अभिनव बिंद्रा, क्या होता है ओलिंपिक ऑर्डर और किसे दिया जाता है, जानिए
Golden Boy से नाम के जाने जाने वाले Abhinav Bindra को International Olympic Committee ने Olympic Order से सम्मानित किया. Olympic Order क्या है और ये किसे दिया जाता है, इसपर ये पूरी रिपोर्ट देखिए
Olympic Order : उन्हें Olympic Order से सम्मानित किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है।ये कहना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का। ‘Golden Boy’ अभिनव बिंद्रा के लिए। दरअसल पेरिस अलिंपिक की officially शुरूआत हो चुकी है।लेकिन इसके आगाज समारोह में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे देश के नागरिकों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया।दरअसल IOC यानी की International Olympic Committee ने Olympic Movement में अभिनव बिंद्रा के Foundation के योगदान के लिए Olympic Order से सम्मानित किया। इसके बाद सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि देश के बड़े बड़े हस्तियों ने भी अभिनव को इस सम्मान के लिए Congratulate किया। औऱ इसे भारत के लिए गर्व की बात बताई।
पीएम मोदी ने अपने X Handle पर पोस्ट किया ‘अभिनव को ओलिंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्हें बधाई। चाहे एथलीट के रूप में हो या आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक संरक्षक के रूप में उन्होंने खेलों व ओलिंपिक मूवमेंट में उल्लेखनीय योगदान दिया है।’
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक अभिनव को बधाई देते हुए अपने X Handle पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा ‘ओलिंपिक आर्डर पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई। अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, अभिनव बिंद्रा अपने ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन से एथलीटों को प्रेरित करते रहते हैं। मेरी सारी शुभकामनाएँ उनके साथ हैं।’
क्या होता है ओलिंपिक ऑर्डर ?
ये एक सर्वोच्च ओलिंपिक सम्मान है । सम्मान की स्थापना 1975 में हुई। पहले गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ की कैटेगरी थी। 1984 में रिव्यू के बाद सिल्वर और ब्रॉन्ज़ समाप्त हुआ। ओलिंपिक ऑर्डर समापन समारोह में वितरित होता है।
किसे दिया जाता है ओलिंपिक ऑर्डर ?
ओलिंपिक खेलों में विशिष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ी। आईओसी ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले राष्ट्र प्रमुख।
बता दें कि दुनिया भर में अभी तक सिर्फ़ 116 लोगों को Gold Olympic Order से नवाजा गया है। जिसमें सिर्फ एक भारतीय यानी की अभिवन बिंद्रा शामिल है।अभिनव भारत के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए foundation की मदद भी कर रहें है।और उन्होंने Olympic Movement में भी अहम भूमिका निभाया है। 10 august को 142वें ICO सत्र का आयोजन होगा, और इससे एक दिन पहले पुरस्कार समारोह आयोजित कि जाएगी. अभिनव बिंद्रा को NMF News की पूरी टीम की तरफ से ‘ओलिंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित किए जाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं ।