शुरुआती रुझानों से कांग्रस पार्टी में जश्न का माहौल, PM मोदी को जलेबी भेजने की तैयारी में पवन खेड़ा !
पवन खेड़ा ने कहा है कि "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं" उन्होंने यह भी दावा किया कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए चुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से वोटो की गिनती लगातार जारी है जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन को बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 49 सीटों पर आगे चल रही है तो वही हरियाणा में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली मैं कांग्रेस और भाजपा दोनों के मुख्यालयों में कार्यकर्ता जुटाना शुरू हो गए हैं। शुरूआती रुझान को देखकर कांग्रेसी कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला रहे है।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी, प्रधानमंत्री मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं... हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार… pic.twitter.com/daUyGIhZzc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2024
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चल रही वोटो की गिनती में जैसे ही कांग्रेस पार्टी शुरुआती रुझानों में आगे निकली तो पार्टी के दिखे नेताओं के बयान भी अब सामने आने लगे हैं। राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पवन खेड़ा ने कहा है कि "हमें पूरा भरोसा है कि आज दिन भर हमें लड्डू और जलेबी खाने को मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जलेबी भेजने वाले हैं" उन्होंने यह भी दावा किया कि जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हम बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।" खबर लिखे जाने तक अगर रुझानों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में कांग्रेस +नेशनल कांफ्रेंस 48 सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीजेपी 21 सीटों पर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी दो सीटों पर जब के 19 सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इसके अलावा राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा की बात करें तो हरियाणा में भी काफी टक्कर देखने को मिल रही है कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 10 साल बाद हुए हैं। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि राज्य में धारा 370 हटाने के बाद यह पहला चुनाव है जम्मू कश्मीर को लेकर भाजपा ने यह दावा किया था कि जम्मू कश्मीर में हुए बदलाव को अब वहां की जनता पसंद कर रही है तो वही केंद्र सरकार के तमाम नीतियों पर आरोप लगाते हुए नेशनल कांफ्रेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में ताल ठोक है। जम्मू कश्मीर में तीन चरण में विधानसभा के चुनाव हुए जबकि हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर 5 अक्टूबर को मतदान हुए थे।