ताजमहल से सटे मंदिर में ईरानी लोगों ने पढ़ी नमाज, पुलिस ले गई थाने फिरजो हुआ !
मंदिर में नमाज पढ़ने की सूचना पर ताजमहल के पास हंगामा हो गया। ईरानी पर्यटक अपने परिवार के साथ ताजमहल भ्रमण पर आया था। मंदिर का दरवाजा खुला गया और इसे प्रार्थना स्थल समझकर नमाज अदा करने चला गया। एसीपी ताज सुरक्षा ने बताया कि लिखित माफीनामा लेकर उसे छोड़ दिया है