योगी को चुनौती दे रहीं अपर्णा ? भुगतना होगा तगड़ा अंजाम
एक तरफ़ अपर्णा यादव को बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है और दूसरी तरफ़ वो नाखुश होकर दिल्ली आई हैं ताकि बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाक़ात कर सकें। माना जा रहा है कि अब अपर्णा अपने लिए किसी बड़े पद की उम्मीद कर ही हैं और जो पद उन्हें मिला है वो उससे संतुष्ट नहीं हैं।