Israel War: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान कर कहा - 'कल ही युद्ध को ख़त्म कर दिया जाएगा'
Israel War: इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास नेता याहा सिनवार के मारे जाने के बाद गाजा के लोगो को संभोधित कर दिया है। इस दौरान नेतन्याहू ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है की अगर हमास इजरायली बंधकों को वापस करने और हथियार डालने पर राजी हो जाता है तो कल ही युद्ध को ख़त्म कर दिया जाएगा। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....
इजराइल पर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सिनवार मारा गया
अब वहीं देखने वाली बात है की क्या हमास बेंजामिन नेतन्याहू के इस प्रस्ताव को मानता है या नहीं। याद रहे है की याहा सिनवार को इजराइल सेना ने 17 अक्टूबर को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं सिनवार पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमे हमले का मास्टरमाइंड था। इजरायल ने हमले के तक 1 साल 10 दिन के भीतर सिंवरा को मार गिराया था। वहीं खबर ये भी आ रही है उसके साथ उसके दो साथी को भी मारा गया है।
इजराइल में जश्न का माहोल
सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वीडियो समाने आ रही है जिसमे इजराइल के लोगो को जश्न मानते देखा जा रहा है। इजऱाइलो के जश्न मानते हुए वीडियो खूब हो रहा है वायरल। याहा सिनवार की मौत की खबर के बाद लोग ख़ुशी से चिल्ला रहे है और तालिया बजा रहे है। सिनवार की मौत की पुष्टि से इजराइल में उत्सव का माहोल बन गया है।
सिनवार की मौत पर क्या बोले बाइडेन
सिनवार की मौत पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा की ये दिन इजराइल के साथ साथ पूरी दुनिया के लिए ाचा दिन रहा है। वहीं इजराइल के विदेश मंत्री इस्राईल कॉटेज ने इसे देश की एकबड़ी अन्य जीत बताया है। उन्होंने सिनवार को कहा है की ७ अक्टूबर को इजराइल पर किये हमले का जिम्मेदार था।