Advertisement

इजरायल सेना का हिज्बुल्लाह पर फिर बड़ा हमला, मारा गया नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सैफुद्दीन

इजरायली सेना के हमले में हिजबुल्लाह के नए प्रमुख हसन नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफुद्दीन के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि महोना बाकी है।
इजरायल सेना का हिज्बुल्लाह पर फिर बड़ा हमला, मारा गया नसरल्लाह का उत्तराधिकारी हाशेम सैफुद्दीन
Photo by:  ANI

इजरायल इस वक्त हर मोर्चे पर चौतरफा अपने दुश्मनों से घिरा हुआ है और ताबड़तोड़ अपने दुश्मनों को जवाब भी दे रहा है। अगर बात इजरायल के सबसे बड़े दुश्मन की बात करें तो वह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूती से लड़ा रहा है। इसको लेकर खुद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इजरायली सेना को हिजबुल्लाह के सभी ठिकानों को तबाह करने का आदेश दिए है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने यह आ रही है कि इजरायली सेना के हमले में हिजबुल्लाह के नए प्रमुख हसन नसरल्लाह के भाई हाशेम सैफुद्दीन के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि महोना बाकी है। दावा किया जा रहा है की सेना ने यह हमला बंकर में चल रही हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं की बैठक के दौरान किया। 


कैसे हुई सैफुद्दीन की मौत 


इजरायल की सेना के मुताबिक शुक्रवार को पश्चिमी तट के तुलकरम पर सेना ने हमला करके हमास के प्रमुख नेटवर्क को खत्म किया। इस हमले में हिजबुल्लाह के सैफुद्दीन की मौत हुई है। जिसे हसन नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह की कमान दी गई थी। हालांकि इस मामले पर अभी किसी भी पक्ष की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वही इस मामले में रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफुद्दीन जिहाद काउंसिल में शामिल है जो सैन्य अभियानों का मैनेजमेंट करने का काम करती है। रिश्ते में सैफुद्दीन पूर्व हिज्बुल्लाह चीफ नरसल्लाह का चचेरा भाई है। जिसको अमेरिकी विदेश विभाग ने साल 2017 में आतंकवादी घोषित किया था।  

पैगंबर के वंशज होने का करता था दवा


इजरायली सेना के हमले में मारे जाने वाला सैफुद्दीन भी अपने भाई नसरल्लाह की तरह एक मौलवी था। जो काली पगड़ी पहनता था और खुद को पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का दावा करता था। सैफुद्दीन भी आमतौर पर अपनी सभा में उग्रवादी रुख को मजबूती से सामने रखता था। अभी कुछ दिनों पहले ही सैफुद्दीन ने एक कार्यक्रम के दौरान फिलिस्तीन लड़को से कहा था कि हमारी बंदूके और हमारे रॉकेट आपके साथ है। इसके साथ ही बता दें कि सैफुद्दीन शुरू से ही अमेरिकी नीति का आलोचक भी रहा है। 

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही इजरायल की सेना ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से पर ताबड़तोड़ हवाई हमला किया था। जिसमें हिज्बुल्लाह के तत्कालीन के हसन नसरल्लाह की मौत हुई थी। हालांकि इस दौरान कई देशों ने इसराइल को इस खूनी संघर्ष को करने के बारे में सोने के लिए कहा था लेकिन पीएम नेतन्याहू मैं यह साफ कर दिया था कि उनकी यह जंग उनके दुश्मनों के खात्मे में तक जारी रहेगी।
Advertisement
Advertisement