Advertisement

इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को दिया दो टूक जवाब, कहा- 'शर्म आनी चाहिए....'

इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के लिए बकायदे वीडियो जारी करते हुए कहा कि "'मेरे पास राष्ट्रपति मैक्रों के लिए एक संदेश है। इजरायल आज के समय खुद को सात मोर्चों पर बचा रहा है। हम हमास से लड़ रहे हैं। हम हिजबुल्लाह से लड़ रहे हैं जो 7 अक्टूबर से बड़ा नरसंहार करना चाहता था। हम ईरान से लड़ रहे हैं जिसने हाल ही में हमारे ऊपर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।"
इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को दिया दो टूक जवाब, कहा- 'शर्म आनी चाहिए....'
इज़रायल इस वक़्त कई मोर्चे पर अकेले लड़ाई लड़ रहा है। इज़रायल के PM नेतन्याहू ने क़सम खाई है कि जो भी उनके देश इ टफ आँख उठकर देगा उसके ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई करती हुए उनकी सेना मुँह तोड़ जवाब देगी। इसी कड़ी में जब इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह के ठिकाने को ख़त्म के लिए मिशन चलाया और उसके सैन्य थिकनोंको तबाह किया। उसके बाद से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे है। अब इज़रायल और ईरान युद्ध के क़रीब पहुंच चुके है। इज़रायल पर ईरान की तरफ़ से ताबड़तोड़ 200 मिसाइलें दागी गईं जिसको लेरक ईरान ने यह भी कहा था की यह हमला हिज़्बुल्लाह चीफ़ के मारे जाने का बदला है। लेकिन जिस प्रकार इज़रायल के प्रधानमंत्री का रूख है उसको देखकर यह साफ़ है कि इज़रायाल अब रुकने वाला नहीं है। इसी को लेकर जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को इजरायल को गाजा युद्ध के लिए हथियारों की खेप रोकने की अपील की तो इस पर इज़रायल के पीएम नेतन्याहू ने ख़ुद प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ऐसी बातें करते हुए मैक्रों को शर्म आनी चाहिए। 


दरअसल, अपने दुश्मनों के ख़िलाफ़ जिस तरह से लगातार इज़रायल हमला कर रहा है। उसको देखते हुए शनिवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गाजा युद्ध के लिए हथियारों की खेप रोकने की अपील की।मैक्रों के इस बयान पर इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के तेवर काफ़ी गर्म हो गए। इसको लेकर पीएम बेंजामिन नेतन्याहू एक वीडियो में कहा कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो में कहा कि मैक्रों को शर्म आनी चाहिए। इसके साथ ही इज़रायल ने फ़्रांस समेत पश्चिम देशों को साफ़तौर पर चेतावनी दी है की  उसे कोई हथियार दे या न दें वो युद्ध को ज़रूर जीतेगा। रक्षा मंत्रालय की वार्षिक हथियार निर्यात रिपोर्ट की मुताबिक़ फ़्रांस इज़रायल का हथियार सप्लायर नहीं है


मैक्रों को नेतन्याहू का संदेश 

इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों  के लिए बकायदे  वीडियो जारी करते हुए कहा कि "'मेरे पास राष्ट्रपति मैक्रों के लिए एक संदेश है। इजरायल आज के समय खुद को सात मोर्चों पर बचा रहा है। हम हमास से लड़ रहे हैं। हम हिजबुल्लाह से लड़ रहे हैं जो 7 अक्टूबर से बड़ा नरसंहार करना चाहता था। हम ईरान से लड़ रहे हैं जिसने हाल ही में हमारे ऊपर 200 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।" इसके साथ ही उन्होंने अपने संदेश में आगे कहा कि "सभी सभ्य देशों को इजरायल के साथ खड़ा होना चाहिए। क्योंकि वह ईरान के नेतृ्त्व वाली बर्बर ताकतों के खिलाफ लड़ रहा है। फिर भी राष्ट्रपति मैक्रों और कुछ अन्य पश्चिमी नेता अब इजरायल के खिलाफ हथियार प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। क्या ईरान हिजबुल्लाह, हूती, हमास और अन्य सहयोगियों पर हथियार का प्रतिबंध लगा रहा है? बिल्कुल नहीं। वह आतंक की धुरी के साथ खड़ा है। जो देश कथित तौर पर इस आतंक की धुरी के विरोधी हैं, वही इजरायल पर हथियार प्रतिबंध की बात करते हैं। यह कितनी शर्मनाक बात है।"

इज़रायली प्रधानमंत्री की बातें साफ़ बता रही है कि भले ही कोई देश उसका साथ दें या न दें लेकिन वो आतंकवाद के ख़िलाफ़ अपने हथियाद नहीं डालेगा। आज जो देश इज़रायल को हथियार की खेप न देने वाली बात में फ़्रांस का समर्थन कर रहे है वही आतंकवाद को जन्म दे रहे है। बताते चले कि इज़रायल के दुश्मन मुल्कों की संख्या लगतर बढ़ती जा रही है बावजूद इसके वो बिना डरें, बिना झुके अपनी लड़ाई को जारी रखा है, और जो इसका विरोध कर रहा है उसके ख़िलाफ़ ख़ुद इज़रायल के प्रधानमंत्री सामने आकर बयान दे रहे है। 
Advertisement
Advertisement