Shinde के बिना सरकार चलाना मुश्किल, बंद कमरे की बात लीक, Fadnavis ने किया खुलासा !
देवेंद्र फडणवीस ने एक इंटरव्यू में कहा शिंदे जी स्वाभाव से थोड़ा भावुक है और अजित दादा व्यवहारिक राजनीति करते है, मैंने दोनों से बातचीत की और हमने तालमेल बनाया और सभी की आपसी रजामंदी से सब कुछ किया है
कितना रोकने की कोशिश करोगे मुझे मैं सभी बाधाओं को पार करते हुए आगे बढूंगा, ये कहावत आज महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता और कट्टर राष्ट्रभक्त देवेंद्र फडणवीस पर बिल्कल फिर बैठत है, आला रे आला देवा भाऊ आला, अब महाराष्ट्र में देवा भाऊ का राज होगा, देवेंद्र फडणवीस ने जैसे ही शपथ ली मंच के नीचे एक ही आवाज़ आई जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे, तो वही कट्टरपंथियों के सीने पर सांप लौट गया होगा क्यों कि अब वो बिल में घुसने को मजबूर हो जाएंगे क्यों कि देवा भाऊ ने खुले मंच से कहा है ओवैसी सुन ओवैसी छत्रपति संभाजीनगर ये सुन अच्छे अच्छों के पसीने छूट गए है
शपथ लेने के बाद अजित - शिंदे पर बड़ा खुलासा
देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, लेकिन हर किसी के मन में सवाल था कि एकनाथ शिंदे आखिर डिप्टी सीएम बनने के लिए मान कैसे गए, लेकिन आपके सवालों का जवाब अब सीएम फडणवीस ने दे दिया है, उन्होंने निजी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा शिंदे जी स्वाभाव से थोड़ा भावुक है और अजित दादा व्यवहारिक राजनीति करते है, मैंने दोनों से बातचीत की और हमने तालमेल बनाया और सभी की आपसी रजामंदी से सब कुछ किया है
शिंदे -अजित के साथ रोलर कोस्टर सफर
देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे और अजित की खूब तारीफ़ की और दोनों के साथ सफर को रोलर कोस्टर बताया, फडणवीस ने कहा 2 :5 साल तक दोनों के साथ खूब मेहनत की और आखिर हम महाराष्ट्र जीत गए।
पार्टी प्रमुख के बिना सरकार चलाना मुश्किल
एकनाथ शिंदे की नाराज़गी पर फडणवीस बोले अगर पार्टी प्रमुख ही सरकार से बाहर रहे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाता है, हमने सब कुछ साथ मिलकर किया ख़ुशी से किया और अब आगे सरकार साथ मिलकर चलाएंगे।
फडणवीस के साथ शिंदे और पवार ने भी विधानसभा में भी एक शपथ ली है अब आगे मंत्रालय बटवारें को लेकर बात चल रही है,किसे कौन मंत्रालय मिलता है,किसकी चाहत पूरी होती है और किसकी रह जाएगी अधूरी इसके लिए आप इंतज़ार कीजिये।