Advertisement

बाइक पर Sorry Girls My Mom is Very Danger लिखाना पड़ा भारी, Police ने सिखाया सबक !

Bihar में बाइक सवार ने अपनी बाइक पर लिखवा दिया Sorry Girls My Mom is Very Danger फिर देखिये पुलिस वालों ने सिखाया कैसे सबक ?
बाइक पर Sorry Girls My Mom is Very Danger लिखाना पड़ा भारी, Police ने सिखाया सबक !

अब तक तो आपने बाइक, कार और थार जैसे वाहनों पर देखा होगा कि किसी ने जाति लिखवा दी, तो किसी ने स्टाइलिश नंबर प्लेट लगवा दी। लेकिन वो कहते हैं न, शौक भी बड़ी चीज है! इसी शौक में एक बाइक सवार ने तो अपनी बाइक पर यहां तक लिखवा दिया कि "Sorry Girls, My Mom is Very Dangerous"। फिर उसके साथ पुलिस ने जो किया, उसे देखकर लोग अपनी बाइक पर स्टाइलिश स्लोगन लिखवाने से पहले दस बार सोचेंगे।दरअसल, बिहार में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के चुनाव को लेकर जोर-शोर से वाहनों की चेकिंग हो रही है। इसीलिए, जिला शिवहर में ट्रैफिक डीएसपी भरत कुमार खुद वाहनों की चेकिंग के लिए मैदान में उतर गए। और जैसे ही वह शहर के जीरो माइल चौक पर खड़े होकर वाहनों की चेकिंग करने लगे, उनकी नजर एक बाइक सवार पर पड़ी। उस बाइक पर नंबर प्लेट के ठीक नीचे लिखा हुआ था: "Sorry Girls, My Mom is Very Dangerous"।

बड़े शौक से युवक ने अपनी बाइक पर यह स्लोगन लिखवाया था, लेकिन अब यह गलती उसे भारी पड़ गई। चेकिंग के दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने पहले तो उसकी बाइक रुकवाई और फिर 1500 रुपये का चालान काट दिया। इतना ही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने उत्पाद विभाग की गाड़ी को भी नहीं बख्शा। उस गाड़ी के ड्राइवर ने न तो सीट बेल्ट लगाई थी, और न ही वह सही दिशा में गाड़ी चला रहा था। उसे तगड़ा सबक सिखाते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सात हजार पांच सौ रुपये का चालान काट दिया।

इससे आप समझ सकते हैं कि बिहार में ट्रैफिक पुलिस कितनी एक्टिव हो गई है। राजधानी पटना के एसपी ट्रैफिक, श्री अपराजित ने तो खुद लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही वाहनों के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ ना करने की सलाह भी दी है।

ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ बिहार पुलिस इन दिनों कितनी तेजी से एक्शन ले रही है, ये इस बात से समझ सकते हैं कि 20 नवंबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सरकारी गाड़ी को भी नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस ने नहीं बख्शा। उनकी गाड़ी का पीयूसी (प्रदूषण प्रमाण पत्र) दो अगस्त को ही खत्म हो गया था, लेकिन इसके बावजूद सीएम नीतीश कुमार इस गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे। और इसी गाड़ी से वह रोहतास जिले के एक कार्यक्रम में गए थे। इतना ही नहीं, इससे पहले इसी साल 23 फरवरी को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर उनके खिलाफ एक हजार रुपये का चालान भी काटा गया था।

Advertisement
Advertisement