Advertisement

जेडी वेंस के शाही स्वागत के लिए जयपुर तैयार… 10 लाख वाला सुईट, ख़ास पकवान और बग्गी के साथ विंटेज कार कर रही इंतजार

जेडी वेंस एंड फमिली शाम दिल्ली में गुज़ारने के बाद वो राजस्थान के लिए निकल जाएंगे. जहां जयपुर हाथ फैलाए अपने शाही स्वागत को तैयार है. 190 साल पुराने पैलेस में ठहरने से लेकर ख़ास पकवान और बग्गी के साथ विंटेज कार सबकुछ रेडी है. चलिए जानते है वेंस के को कैसे मिलेगी शाही ख़ातिरदारी.

Author
21 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:02 AM )
जेडी वेंस के शाही स्वागत के लिए जयपुर तैयार… 10 लाख वाला सुईट, ख़ास पकवान और बग्गी के साथ विंटेज कार कर रही इंतजार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर है. 21 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक वो भारत में ही रहेंगे. आज की शाम दिल्ली में गुज़ारने के बाद वो राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां जयपुर बांहे फैलाए उनके शाही स्वागत को तैयार है. 190 साल पुराने पैलेस में ठहरने से लेकर ख़ास पकवान और बग्गी के साथ विंटेज कार सबकुछ रेडी है. चलिए जानते है वेंस के को कैसे मिलेगी शाही ख़ातिरदारी. 


रामबाग पैलेस में ठहरेंगे वेंस

जेडी वेंस और उनके परिवार के लिए रामबाग पैलेस को सेलेक्ट किया गया है. ये पैलेस 190 साल पुराना है. होटल के ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुईट को वेंस के लिए बुक किया गया है. जिसमें विशेष व्यवस्था की गई है. ये ग्रैंड सुईट 1,798 स्क्वायर फीट का है. इसमें गार्डन व्यू बेडरूम, ग्रैंड लाउंज, प्राइवेट टैरेस, प्राइवेट गैलरी और जकूजी युक्त बाथरूम इसे और भी ज़्यादा ख़ास बनाते है. सुईट को वेंस के परिवार की तस्वीरों और पसंद के अनुसार सजाया गया है. आसपास लगे सुंदर फूल इसकी ख़ूबसूरती में चार चाँद लगाते है. 24 घंटे डॉक्टर और नर्स भी उपलब्ध रहेंगे. इस सुईट का एक दिन का किराया मेहमान के लिए लगभग 10 लाख रुपये बताया जा रहा है. 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगा स्वागत

रामबाग पैलेस में वेंस फैमली के स्वागत के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. उनके स्वागत में राजस्थानी कलाकार लोकगीत प्रस्तुत करेंगे. बच्चों के लिए कठपुतली शो भी दिखाए जाएँगे. 


खाने से लेकर मनोरंजन तक का ख़ास इंतज़ाम

रामबाग पैलेस में वेंस परिवार के लिए ख़ास व्यवस्था की गई है. नाश्ता, लंच और डिनर में ख़ास पकवान परोसे जाएंगे. सेनेट की थाली में खाना परोसा जाएगा जिसपर वेंस परिवार का नाम लिखा होगा. ताज ग्रुप के बेहतरीन शेफ दुनियाभर के व्यंजन, खासकर राजस्थानी खाना, तैयार करेंगे. सैर सपाटे के लिए विंटेज कार और बग्गी रखी गई है. 


यह भी पढ़ें

बता दें कि रामबाग पैलेस कई मायनों में ख़ास है. अपने रॉयल्टी के साथ साथ इस पैलेस में सुंदरता और सादगी का मिश्रण है. यहाँ पहले भी कई जानी-मानी अंतराष्ट्रीय हस्तियाँ रुक चुकीं है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यही पर डिनर किया था. बॉलीवुड के Big B अमिताभ बच्चन भी जब जयपुर आते हैं, तो यहीं रुकना पसंद करते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें