Advertisement

हरियाणा के रुझान में आया जलेबी जैसा 'यूटर्न', बहुमत के आँकड़े को बीजेपी ने किया पार!

भाजपा जहां हरियाणा शुरुआती रुझानों कांग्रेस से लगातार पीछे चल रही थी अब बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते हुए बीजेपी अब 47 सीट पर आगे चल रही है।
हरियाणा के रुझान में आया जलेबी जैसा 'यूटर्न', बहुमत के आँकड़े को बीजेपी ने किया पार!
हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं। मंगलवार की सुबह 7 बजे से ही दोनों राज्यों में वोटों की गिनती लगातार जारी है। अब मतगणना दूसरे राउंड तक पहुंच गई है। इस बीच हरियाणा से अब बीजेपी के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। क्योंकि भाजपा जहां हरियाणा शुरुआती रुझानों कांग्रेस से लगातार पीछे चल रही थी अब बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते हुए बीजेपी अब 47 सीट पर आगे चल रही है। 


दरअसल मंगलवार की सुबह हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर वोटो की गिनती चालू हुई तो शुरूआती रुझान काफी चौंकाने वाले रहे। उस वक्त कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सत्ता में वापसी करते हुए दिखाई दे रही थी। लेकिन जैसे-जैसे मतगणना का क्रम आगे बढ़ा कांग्रेस की खुशी मायूसी में बदल गई। अब हरियाणा में भाजपा बहुमत का जादुई आंकड़े को पार करते हुए 47 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी 36 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि अन्य सात सीटों पर आगे चल रहे हैं। हालांकि अभी कई विधानसभा सीटों पर गिनती का पहला राउंड पूरा हुआ है। इन रुझानों पर भाजपा के दिग्गज नेता अनिल वीर का बयान सामने आया है अनिल विज ने कहा है कि "हमने जैसा सोचा था रिजल्ट ठीक वैसा ही आ रहा है। सुबह से कांग्रेस ने नकली दुकान खोली थी उसमें से नकली जलेबियां निकल रही थी। कांग्रेस के अंदर वही जश्न मना रहे थे जो चाहते थे कि हुड्डा हार जाए।" 


गौरतलब है कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। इस चुनाव में भाजपा पिछले 10 साल के कार्य डबल इंजन सरकार के फायदे जिन आते हुए राज्य में हैट्रिक लगाने का दावा की थी तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने भी इस बार राज्य में चुनावी रणनीति में कई फेरबदल किया और कई नाम किन चीजों को अपने साथ जोड़ते हुए एक दशक बार राज्य की सत्ता में वापसी का सपना देखा था। आप धीरे-धीरे नतीजे साफ हो रहे हैं कुछ ही घंटे में यह पूरी तरीके से पता चल पाएगा कि हरियाणा की जनता का आशीर्वाद किसे मिला है। बताते चलें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी से लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट की किस्मत का फैसला आज होगा।
Advertisement

Related articles

Advertisement