Advertisement

जम्मू-कश्मीर को फिर से मिलेगा राज्य का दर्ज़ा ! श्रीनगर में गरजे पीएम मोदी ने किया बड़ा वादा !

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। दूसरे दौर के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने रैली के जरिए जनसभा को संबोधित किया।
जम्मू-कश्मीर को फिर से मिलेगा राज्य का दर्ज़ा ! श्रीनगर में गरजे पीएम मोदी ने किया बड़ा वादा !
पहले चरण में 24 सीटों पर मतदान हुआ। इन सभी सीटों पर करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ। Jammu and Kashmir का चुनाव पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच दूसरे चरण के मतदान और प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो चुका है। इसी दौरान पीएम मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रोड शो किया और  रैली को संबोधित किया। मोदी ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट मांगा। वहीं जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात और पहले के कश्मीर को लेकर कई बाते कहीं। वहीं कांग्रेस, पीडीपी,एनसी पर भी खूब ज़ुबानी वॉर किए। मोदी ने कई मुद्दों पर दहाड़ते हुए अपनी बात कही। लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा चर्चा मोदी के उस बयान की हो रही है। जिसमें उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को वापस से राज्य का दर्ज़ा दिलाएंगे। 

मोदी ने कश्मीरी भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की 


मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कश्मीरी भाषा में जम्मू के विकास और तरक्की से की। " मोदी ने कहा हम सब का मकसद है कि जम्मू-कश्मीर का तेज़ी से विकास हो। तेज़ तरक्की का जज़्बा और पैगाम लेकर मैं आया हूं। जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत का त्यौहार चल रहा है। पहली बार बिना दहशतगर्दी के साय के राज्य में वोटिंग हुई। हम सभी के लिए खुशी की बात है कि इतनी तादाद में लोग घरों से निकले और वोटिंग की। 2 जगह के लोगों ने तो इतिहास रच डाला। किश्तवाड़ में 80 फीसदी और डोडा में 71 प्रतिशत वोटिंग हुई। आप सबने इतिहास रचा है। 

कश्मीर की बर्बादी पर तीन खानदानों को कोसा 


कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था। तो यहां की बर्बादी के लिए सिर्फ तीन खानदान जिम्मेदार है। तब से लेकर अब तक ये बौखलाए हुए हैं। इन तीन खानदानों को लगता है कि इनपर कोई कैसे सवाल उठा सकता है। जैसे तैसे कुर्सी पर कब्जा करना और लोगों को लूटना इनका पैदायशी हक है। 

जम्मू कश्मीर की जनता को इनके हक से दूर रखना ही इनका एजेंडा रहा है। इनका काम केवल डर और अराजकता ही फैलाना है। 
यहां के नौजवानों ने जो भोगा है । जो तकलीफ सही है। वो अक्सर बाहर नहीं पाती है। 


जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा पीएम मोदी ने किया वादा 


पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से एक बड़ा वादा किया है। मोदी ने कहा भाजपा जो कहती है। उसे वह 100 फीसदी पूरा भी करती है। हमने संसद में कहा है कि जम्मू-कश्मीर फिर से राज्य बनेगा और भाजपा ही इस कमिटमेंट को पूरा करेगी।
मोदी ने ये भी कहा कि आने वाले 25 सितंबर को वोटिंग के सारे रिकॉर्ड टूट जाने चाहिए। आप भाजपा को वोट दीजिए। भाजपा के लोग आपके साथ हैं। आप केसर, जाफरान उगाते हैं, ट्यूलिप उगता है। कमल का फूल और इस खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा। 

जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में है मतदान 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना हैं। पहले चरण का मतदान हो चुका है। जो 18 सितंबर को था। दूसरे चरण का 25 सितंबर तीसरे और आखिरी चरण का 1 अक्टूबर को होना है। चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 


 
Advertisement

Related articles

Advertisement