जम्मू कश्मीर: अफ़ज़ल गुरु का भाई भी चुनाव मैदान में, जानिए किस सीट से लड़ेगा चुनाव ?
जम्मू कश्मीर: आतंकी अफ़ज़ल गुरु का भाई लड़ेगा चुनाव, कश्मीर के इस सीट से कर दिया नामांकन, जानिए एजाज़ गुरु के बार में सबकुछ
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से हालात लगातार बदल रहे हैं। राजनीतिक परिस्थितियां भी तेजी से बदल रही हैं, जिसके बाद अलगाववाद और जिहाद का नारा देने वाले भी अब भारतीय संविधान की जय-जयकार करने लगे हैं और चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं।सबसे पहले तो प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के चार पूर्व नेताओं ने चुनावी मैदान में दम दिखाने के लिए निर्दलीय नामांकन भर दिया है। यह वही संगठन है जिसे कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की जननी कहा जाता है। इसके अलावा, आतंकी अफ़ज़ल गुरु के भाई ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
आतंकी अफ़ज़ल गुरु का भाई लड़ेगा चुनाव
याद होगा कि मोहम्मद अफ़ज़ल गुरु कुख्यात आतंकी था, जो 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले का दोषी था। संसद पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड अफ़ज़ल गुरु ही था, जिसे 9 फ़रवरी 2013 को दिल्ली के तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका दिया गया था। अब उसका भाई एजाज़ गुरु भी उत्तरी कश्मीर के सोपोर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। एजाज़ गुरु निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार है।
अब जब अलगाववादी नेता और आतंकी के भाई चुनाव लड़ रहे हैं, तो इससे संदेश मिल रहा है कि जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आया है। क्योंकि अलगाववादी पहले चुनावों का बहिष्कार करते थे, लेकिन अब मुख्यधारा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अभी भी इनके इरादों से सतर्क रहना होगा, क्योंकि इनके पास अभी कोई मौका नहीं है, फिर भी ये चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे: पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को और तीसरे और आख़िरी चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा। नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। देखना दिलचस्प रहेगा कि अलगाववादी नेताओं का क्या हाल होता है और कश्मीर के सोपोर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे आतंकी अफ़ज़ल गुरु के भाई एजाज़ गुरु का क्या होता है।