Jammu-Kashmir Result 2024 : कौन हैं उमर अब्दुल्ला ? जो बनने जा रहें जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम ?
पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के नए सीएम होंगे। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने इस चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। दोनों पार्टियां मिलकर एक बार फिर से कई वर्षों बाद सरकार बनाने जा रही हैं।
Jammu and Kashmir के 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। बता दें कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुआ। जहां 3 चरणों में वोटिंग हुई। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। अब तक घोषित नतीजों में 8 सीटों पर पार्टी के कैंडिडेट जीत दर्ज कर चुके हैं। 41 सीटों पर बढ़त बरकरार है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की गठबंधन पार्टी कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही। बाकी अन्य पार्टियों में बीजेपी 28 पर आगे चल रही और 11 पर जीत दर्ज कर चुकी है। पीडीपी 4 सीटों पर आगे चल रही और 1 पर जीत दर्ज कर चुकी है। बता दें कि बहुमत का आंकड़ा 46 सीटों का है। ऐसे में यह तय है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपनी सरकार बनाने जा रही है। इस शानदार जीत को सेलिब्रेट करते हुए पूर्व सीएम और पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है। फारूक ने अपने बेटे उमर अब्दुल्ला को दूसरी बार सीएम चेहरा घोषित किया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम रह चुके उमर अब्दुल्ला 2 सीटों पर चुनाव लड़ें । इनमें बड़गाम सीट पर जीत मिली है। उमर ने इस सीट पर पीडीपी के आगा सैय्यद मुंतजिर को 18,485 मतों से हराया। उमर को 36,010 और आगा सैय्यद मुंतजिर को 17,525 वोट मिले। उमर दूसरी सीट पर भी आगे चल रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक करियर से लेकर उनकी संपत्तियों के बारे में !
फारूक अब्दुल्ला ने घोषित किया जम्मू- कश्मीर का सीएम चेहरा
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने सीएम चेहरे का ऐलान करते हुए कहा "यह (राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि INDIA गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो। मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।" हमें उम्मीद है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। मेरा मानना है कि लोगों ने हमारी बात सुनी है और हम पर भरोसा किया है, मैं उनका आभारी हूं। हमें इस दबाव को खत्म करना होगा, यहां जनता का राज होगा, पुलिस का राज नहीं। हमें बेगुनाह लोगों को जेल से बाहर निकालना है, हमें मीडिया वालों को बाहर निकालना है जो सच बोलने के लिए जेल में बंद हैं, बस यही गुजारिश है कि हमें नफरत को नहीं बढ़ाना है, हमें मोहब्बत बढ़ानी है। हमें हिंदू-मुसलमान के बीच भाईचारे को बढ़ाना है।"
कौन हैं उमर अब्दुल्ला कैसा है राजनीतिक करियर ?
बता दें कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के बेटे हैं। उमर खुद भी सीएम रह चुके हैं। साल 2009 के विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के सबसे युवा और प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में कमान संभाली थी। उमर को राजनीति विरासत में मिली है। कमाल की बात यह रही कि अपने पहले सीएम कार्यकाल उन्होंने पूरे 5 साल गठबंधन के साथ अपना कार्य पूरा किया। वह अब्दुल्लाह परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं। इनके नाम लगातार 3 बार लोकसभा चुनाव जीतने का भी रिकॉर्ड है। सिर्फ 28 साल की उम्र यह पहली बार युवा सांसद बने थे। उमर 9 साल बाद फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
कितनी संपत्तियों के मालिक हैं जम्मू-कश्मीर के नए सीएम उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के नए सीएम बनने वाले उमर अब्दुल्ला ने चुनाव आयोग के हलफनामे में जो बताया है। उसके मुताबिक उनके पास न कोई अपना मकान है न ही कोई गाड़ी। उनका कोई बिजनेस भी नही है। वह सिर्फ राजनीति करते हैं। उमर अब्दुल्ला की संपत्ति की बात की जाए। तो उनके पास 54.54 लाख की राशि है। इनमें नकद में सिर्फ 95,000 रुपए है। बाकी रुपयों की उन्होंने अलग-अलग बैंको में एफडी करवा रखी है। चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में उमर अब्दुल्ला ने बताया है कि उनके पास अपने नाम का कोई मकान या कार नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनका कोई बिजनेस भी नहीं है। खबरों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक में 19,16,000 रुपये, एसबीआई बैंक में 21,373 रुपये, एचडीएफसी श्रीनगर बैंक में 2,20,930 रुपये और जम्मू एंड कश्मीर बैंक में 1,91,745 रुपये हैं। उनके पास 30 लाख रुपये के गहने भी हैं।
फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला काफी साधारण जीवन जीते हैं। यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने इन पर भरोसा जताकर फिर से सत्ता सौंपी हैं।