शिबू सोरेन के मरते ही बिखर जाएगा झामुमो, हेमन्त-कल्पना दलालों से घिरे
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के गढ़ में पार्टी के अंदर ही बग़ावत की ख़बरें हैं । जिस सीट पर झामुमो कभी नहीं हारी । वहां भी आधे से ज्यादा कार्यकर्ता बागी उम्मीदवार के साथ हैं। कांग्रेस भी अंदर ही अंदर खेल कर रही है ।