Advertisement

पत्रकार Ajeet Bharti ने मारी ‘पलटी’, अचानक Rahul Gandhi की क्यों करने लगे तारीफ ?

संसद में मोदी सरकार के छक्के छुड़ाने वाले राहुल गांधी का ये बदला बदला रूप देख कर पत्रकार अजीत भारती भी दंग रह गये, इसीलिये सोशल मीडिया पर कांग्रेस की रणनीतियों की डंके की चोट पर तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा।
पत्रकार Ajeet Bharti ने मारी ‘पलटी’, अचानक Rahul Gandhi की क्यों करने लगे तारीफ ?

देश की राजनीति में तो सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्टियां होती ही हैं,अब तो पत्रकार भी दो धड़े में बंट गये हैं। अजीत अंजुम, रवीश कुमार, अभिसार जैसे पत्रकारों को जहां मोदी विरोधी माना जाता है। तो वहीं अजीत भारती (Ajeet Bharti) जैसे पत्रकारों को मोदी समर्थक पत्रकार माना जाता है। लेकिन कभी कभी यही अजीत भारती मौका पड़ने पर बीजेपी को लताड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते, तो कभी कांग्रेस की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। इस बार उन्होंने बीजेपी को भी खूब लताड़ा तो वहीं कांग्रेस की तारीफ भी की।दरअसल एक वक्त था जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भरी संसद में खुद को पप्पू कहा करते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है और वक्त के साथ साथ लगता है राहुल गांधी भी बदल गये हैं।

यही वजह है कि बात चाहे संसद की हो या फिर सड़क की मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोल रहे राहुल गांधी की बातों में भी दम लगता है और लोग उन्हें सुनते भी हैं।संसद में मोदी सरकार के छक्के छुड़ाने वाले राहुल गांधी का ये बदला बदला रूप देख कर पत्रकार अजीत भारती (Ajeet Bharti) भी दंग रह गये। हालांकि वो आज भी राहुल गांधी के फैन तो नहीं हैं,लेकिन उनके लिए जो रणनीतियां बनाता है। उन रणनीतिकारों का जरूर फैन हो गये हैं, इसीलिये सोशल मीडिया पर कांग्रेस की रणनीतियों की डंके की चोट पर तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा-

राहुल गांधी की स्क्रिप्ट जो भी लिख रहा है, जो भी उसके बिन्दु बना कर दे रहा है उसे साधुवाद, मैं घोषित रूप से उसका विरोधी हूं और रहूंगा पर संसद में जिस कोरियोग्राफी और संवाद लेखन के साथ वह उतरता है, उसके दल को उसका दो सौ प्रतिशत परिणाम मिल रहा है और मिलता रहेगा, हम और आप इस पर माथापच्ची करते रह सकते हैं कि वो जो बोल रहा है, वो कितना अनुचित है, कितना भड़काऊ और विभाजनकारी है, लेकिन नए वोटरों को और सामाजिक न्याय के नाम पर बनती दरारों को यही कीवर्ड्स चाहिए, सभापति उसकी फोटो संसद नियमावली के आलोक में न दिखाएं, वह व्यक्ति इस बात को भुनाएगा, सभापति को मॉक करेगा कि जादू दिखाता हूं और वह अपने दर्शकों को यह समझाने में सफल रहेगा कि उसके साथ तानाशाही हो रही है, संविधान की हत्या हो रही है, यही बातें राहुल गांधी संसद के बाहर की मीडिया को बताएगा, मीडिया बिना वापस प्रश्न पूछे यही बात चलाएगा कि राहुल गांधी ने क्या कहा, शाम में हर कांग्रेस पैनलिस्ट रैंडम विषयों पर ‘राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया जा रहा है’ कहते दिखेंगे, यह योजना बहुत सुंदर है क्योंकि इसमें भाजपा कहीं गेम में है ही नहीं।

जबरदस्त रणनीति के दम पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पसीने छुड़ाने वाली कांग्रेस की नजर अब महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है और इस चुनाव को लेकर पत्रकार अजीत भारती ने दावा किया है कि-

ताजा समाचार यह है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 5000 लोगों को चुनाव के लिए अच्छी सैलरी पर नियुक्त किया है, भाजपा 2014 की खुमारी से बाहर नहीं निकल पा रही और कांग्रेस परफैक्शन के साथ कार्य कर रही है, बधाई हो सुप्रिया श्रीनेत, अगर समय हो तो भाजपा के लिए एक ‘हाउ टू’ ट्यूटोरियल भेजिएगा, संभव है सीख कर इनका स्तर कुछ बढ़े।

ये बात अजीत भारती ने तो अभी कही है कि साल 2014 में पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता हासिल करने वाली बीजेपी जिस खुमारी थी। उस खुमारी से अभी तक बीजेपी बाहर नहीं निकली है,जबकि योगी आदित्यनाथ ने तो 14 जुलाई को यूपी में हुई प्रदेश कार्यसमिति में खुद योगी आदित्यनाथ ने भी यही बात कही थी कि इस चुनाव में हमें अति आत्मविश्वास भारी पड़ गया है।

योगी आदित्यनाथ ने तो तमाम कार्यकर्ताओं के सामने ये बात स्वीकार कर ली कि हम अतिआत्मविश्वास की वजह से हारे हैं और यही बात अब पत्रकार अजीत भारती भी कह रहे हैं।क्योंकि चार सौ पार का नारा देने वाली बीजेपी के ये कार्यकर्ता अतिआत्मविश्वास में ये मान बैठे थे कि अब तो हम जीत ही रहे हैं। लेकिन जब चुनावी नतीजे आए तो बीजेपी को सरकार बनाने लायक सीट भी नहीं मिल पाई, इसके बावजूद लगता है बीजेपी की आंखें अभी भी नहीं खुल रही हैं।यही वजह है कि पत्रकार अजीत भारती ने कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को सलाह दे डाली कि भाजपा के लिए एक ‘हाउ टू’ ट्यूटोरियल भेजिएगा, संभव है सीख कर इनका स्तर कुछ बढ़े।

Advertisement
Advertisement