Advertisement

Priyanka Gandhi पर बोले पत्रकार- Indira जैसी हेयरस्टाइल तो Jairam Ramesh की भी है

प्रियंका गांधी की तुलना उनकी दादी इंदिरा गांधी से होती रही है… कभी उनकी हेयर स्टाइल को लेकर… तो कभी उनकी नाक को लेकर… लेकिन हद तो तब हो गई जब एक डिबेट शो में बैठे एक पत्रकार ने प्रियंका गांधी का मजाक उड़ाया और कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ठहाके मार कर हंस रही थीं
Priyanka Gandhi पर बोले पत्रकार-  Indira जैसी हेयरस्टाइल तो Jairam Ramesh की भी है

अपनी मां सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार करते-करते, साल 2019 में प्रियंका गांधी भी राजनीति में उतर गईं। जबसे राजनीति में आईं हैं, प्रियंका गांधी की तुलना उनकी दादी इंदिरा गांधी से होती रही है। कभी उनकी हेयर स्टाइल को लेकर, तो कभी उनकी नाक को लेकर। लेकिन हद तो तब हो गई जब एक डिबेट शो में बैठे एक पत्रकार ने प्रियंका गांधी का मजाक उड़ाया, और कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ठहाके मारकर हंस रही थीं।

सरेआम पत्रकार ने उड़ाया प्रियंका गांधी का मजाक

दरअसल, एक वक्त था जब प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार तक ही सीमित थीं, लेकिन धीरे-धीरे समय बीता और प्रियंका गांधी भी राजनीति में उतर गईं। क्योंकि लंबे समय से ये मांग होती रही कि प्रियंका को भी राजनीति में उतरना चाहिए, क्योंकि उनके अंदर इंदिरा गांधी की झलक दिखती है। शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने उन्हें राजनीति में भी उतार दिया, और अब केरल की वायनाड सीट से चुनाव भी लड़वा रही है। जिस पर एक न्यूज चैनल पर बहस चल रही थी। इसी दौरान पत्रकार आदेश रावल ने प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करते हुए कह दिया, "हेयर स्टाइल से पॉलिटिक्स नहीं होती है और हेयर स्टाइल तो जयराम रमेश का भी इंदिरा गांधी जैसा है।" पत्रकार आदेश रावल ने जैसे ही ये बात बोली, सारे पैनलिस्ट तो ठहाके मारकर हंसने लगे। यहां तक कि कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक भी विरोध करने की बजाए इस बात पर हंसती नजर आईं। क्योंकि ये बात उन्हें भी शायद पता है कि प्रियंका गांधी की हेयर स्टाइल इंदिरा गांधी से मिलती है, तो इसका मतलब ये नहीं है कि वो इंदिरा गांधी बन जाएंगी।

और टीवी डिबेट में जिस कांग्रेस नेता जयराम रमेश की बात हो रही है, उनकी बात करें तो जयराम रमेश पार्टी के एक कद्दावर नेता माने जाते हैं और मनमोहन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। गांधी परिवार के करीबी नेताओं में गिने जाने वाले जयराम रमेश के बालों की भी अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं। यही वजह है कि टीवी डिबेट में पत्रकार आदेश रावल ने भी प्रियंका गांधी पर तंज मारते हुए कह दिया कि, "हेयर स्टाइल से पॉलिटिक्स नहीं होती है और हेयर स्टाइल तो जयराम रमेश का भी इंदिरा गांधी जैसा है।"

Advertisement
Advertisement