बस एक गलती और 55 श्रद्धालुओं के साथ Kedarnath जा रहा शख्स बुरी तरह फंसा !
चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है और भारी संख्या में श्रद्धालु देवभूमि की ओर रुख कर रहे हैं | जिसकी वजह से खासकर केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है | लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या धामी सरकार सही इंतजाम नहीं कर पाई? ये परेशानी क्या प्रशासन की तरफ से हो रही है? इसका जवाब है, बिल्कुल नहीं | क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने तो पहले से ही चारधाम यात्रा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की हुई है | यहां तक कि खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार चारधाम यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं और पल पल की अपडेट ले रहे हैं | यात्रियों को ये परेशानी दरअसल इसलिये हो रही है, क्योंकि ज्यादातर यात्री चारधाम यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी के बिना ही पहुंच रहे हैं | जिसकी वजह से उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है |
दर्जनों यात्रियों के साथ ऋषिकेश में फंसे यात्री को इतना परेशान इसलिये होना पड़ा क्योंकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया | जिस काम के लिए महज एक घंटे काफी थे, उस काम के लिए तीन से चार घंटे बर्बाद कर दिये | चारधाम की यात्रा पर निकलने से पहले इस यात्री ने पूरी जानकारी नहीं ली, जिसकी वजह से इस शख्स के साथ साथ बाकी के दर्जनों यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी और घंटों भूखे प्यासे रहने को मजबूर होना पड़ा |
ये तो गाजियाबाद से चारधाम जा रहे एक यात्री की कहानी है, सोचिये ऐसे कितने यात्री होंगे जो चारधाम से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल किये बिना ही चल दे रहे हैं और ऋषिकेश पहुंचने पर उन्हें खुद की गलती की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है | इसलिये जब भी चारधाम की यात्रा पर जाएं, तो उससे पहले उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट - registrationandtouristcare.uk.gov.in पर या फिर व्हॉट्सएप नंबर 8394833833 पर रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं और यात्रा से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन ही पूरी करने की कोशिश करें जिससे आपको परेशानी ना उठानी पड़े |