Kadak Baat: CBI पर झूठ फैलाकर फंसी आतिशी, कोर्ट में केजरीवाल का हो गया हिसाब !
Kadak Baat : एक कहावत है झूठ कितनी भी चालाकी से बोला जाए लेकिन जब पकड़ा जाता है तो तकलीफ बहुत ज्यादा दे जाता है। यही हाल अब केजरीवाल की मंत्री आतिशी का हो गया है.. आतिशी ने सीबीआई के साथ ऐसी हरकत कर डाली। जिससे खुद तो फंसी ही पार्टी को भी ले डूबी अब बीजेपी तो आतिशी पर एक्शन लेगी ही लेकिन सीबीआई को कदम उठाएगी उससे आतिशी कहीं की नहीं रह पाएंगी। चलिए पूरा मामला विस्तार से बताते हैं. दरअसल सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की सीबीआई वाले केस में सुनवाई हुई। इस दौरान सीबीआई ने केजरीवाल की याचिका का ना सिर्फ विरोध किया.. बल्कि बताया कि शराब घोटाला केजरीवाल के दिमाग की उपज है।ऐसे में केजरीवाल की दूसरी याचिका पर जवाब देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समय मांगा। क्योंकि पूरी तैयारी और सबूतों की पोटली के साथ सीबीआई पर कोर्ट में खड़ी होगी और ना जाने आगे कौन कौन नेता फंसेगा जैसे ही सीबीआई ने समय मांगा आतिशी बौखला उठीऔर तुरंत सवाल उठा दिए।
जब जब आप नेताओं पर सीबीआई ईडी का डंडा चला है. आतिशी ने बीजेपी के खिलाफ रोना रोना शुरू किया है। साजिश बताकर ना सिर्फ ईडी सीबीआई पर सवाल उठाए हैं बल्कि कोर्ट की कार्रवाई को भी सवालों में खड़ा किया है। सबसे पहले आतिशी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई तो भी बीजेपी की साजिश बताया। उसके बाद संजय सिंह को पकड़ा गया तो आतिशी सबसे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर बैठ गई। बीजेपी की साजिश बताकर एजेंसियों को कोसना शुरू कर दिया वक्त बीता नहीं। जैसे ही केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई। आतिशी ने फिर झूठ बोल दिया। आतिशी की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल को जेल के अंदर डालकर बीजेपी आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहती है। बीजेपी आप विधायकों को खरीदने की डील कर रही है। ये आरोप लगाए आतिशी को वक्त बीता नहीं कि तुरंत बीजेपी ने एक्शन लिया..पुलिस का डंडा चला तो आतिशी सबूत ही पेश नहीं कर पाई और इस तो आतिशी ने बीजेपी के साथ साथ सीबीआई पर ही सवाल उठा दिए और ये सवाल आतिशी के लिए ही काल बनने वाले हैं।